मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बाइक सवार हमलावरों ने भाजपा अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की. जिसमें बीजेपी नेता के सीने में गोली लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गौतम कठेरिया की हालत नाजुक बताई जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने गौतम कठेरिया पर उस समय हमला किया. जब वह बाइक द्वारा मैनपुरी से अपने घर भोगांव वापस जा रहे थे. जैसे ही वह लालूपुर के पास पहुंचे तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में इलाज के लिए गौतम कठेरिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर किया. बीजेपी नेता को गोली मारने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.
इसे भी पढे़ं- बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला, मारपीट का वीडियो वायरल