मैनपुरी: जिले में नाबालिग के गर्भवती होने पर उसे 6 सितंबर को पट्रोल डालकर (Minor burnt by pouring petrol in Mainpuri) जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता को परिजनों ने सैफई पीजीआई में भर्ती करा दिया. रविवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना कुरावली में महिला द्वारा सोमवार को तहरीर दी गई थी. महिला ने बताया कि उसकी जेठानी के लड़के द्वारा तीन महीने पहले उसकी बेटी से दुष्कर्म (Brother raped minor in Mainpuri) किया गया. उसके बाद लड़की के ऊपर पेट्रोल डालकर आग (Mainpuri rape victim burnt) लगाई गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पहले बेटी का इलाज जिला अस्पताल मैनपुरी (District Hospital Mainpuri) में हुआ. उसके बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
जिले के कुराबली थाना क्षेत्र में नाबालिग (15) से रेप के बाद 6 सितंबर को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. नाबालिग से करीब 3 महीने पहले उसके भाई (ताऊ का बेटा) ने रेप (Mainpuri Brother raped three months ago) किया था. उसके बाद रेप पीड़िता गर्भवती हो गई. यह बात आरोपी पक्ष को पता चली तो उन लोगों ने लड़की को डराया और धमकाया. उसके बाद आरोपी पक्ष ने उसे पेट्रोल डालकर जलाकर जान से मारने की कोशिश की. घटना के बाद परिजन लड़की को लेकर सैफई ट्रॉमा सेंटर गए.
पढ़ें- अलीगढ़ में तेज बारिश से ढहा मकान, एक ही परिवार के 5 लोग दबे
पीड़िता ने बताया कि उसके भाई यानी ताऊ के लड़के ने रेप किया था. दो दिन पहले उसकी ताई द्वारा मिलकर उसको जलाने की कोशिश की गई. पीड़िता और उसकी मां की तहरीर के आधार पर धारा 307, 376 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला (पीड़िता की ताई) को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ में जुट गई है. मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें- बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 7 की मौत, सीएम ने जताया शोक