मैनपुरी: मैनपुरी पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां पुलिस को बुधवार को चेकिंग के दौरान एक कार में 32 लाख रुपये का गाजा मिला. यह लोग काफी समय से गांजा सप्लाई करने का काम कर रहे थे. गाड़ी में पांच गांजा तस्कर सवार थे. पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये पांचों तस्कर अन्तरजनपदीय हैं.
मैनपुरी पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ लगातार काम कर रही है. बुधवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां चेकिंग के दौरान पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गये. उनके पास से 61 किलो गांजा बरामद किया गया. इसकी कीमत पुलिस के मुताबिक लगभग 32 लाख रुपये है. तस्करों की गिरफ्तारी के बाद बिछवा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में लखनऊ की नंबर प्लेट लगी है.
उसमें कुछ तस्कर गांजे की खेप लेकर आ रहे हैं. पुलिस सूचना मिलते ही हरकत में आई और हाइवे पर चेकिंग आभियान शुरू कर दिया. पुलिस को चेंकिंग करते देख तस्करों ने अपनी गाड़ी को तेजी से निकालने की कोशिश की. पुलिस ने उनको घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि ये लोग काफी समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे. बुधवार को भी ये सभी गांजा सप्लाई करने जा रहे थे..
मैनपुरी में पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार (Five hemp smugglers arrested in Mainpuri) होने को लेकर पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार ने कहा कि निकाय चुनाव को देखते हुए आभियान चलाया जा रहा है. बिछवा पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक मुखबिर की सूचना की मदद से पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग उड़ीसा के कटक से गांजा लेकर आए थे. यह लोग कानपुर से अलीगढ़ जा रहे थे. पुलिस ने इन तस्करों को बिछवा में पकड़ लिया. इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सभी के आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में ट्रेन में आग लगने से मचा हड़कंप, मिट्टी डालकर किया गया काबू