मैनपुरी : नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी में अपने सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा के लिए लोगों से वोट की अपील की. इसके बाद जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर अपने कार्यकर्ताओ और पार्टी के पदाधिकारियों से मिल कर अपने प्रत्याशी को जिताने की बात कही और ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की. डिंपल ने लोगों से कहा कि जैसे हमें जिताया वैसे ही हमारी प्रत्याशी जिताने की जरूरत है. सांसद डिंपल यादव अपने कार्यकर्ताओ से मुलाकात के बाद मीडिया से मुलाकात की और विपक्ष पर निशाना साधा.
सांसद डिम्पल यादव बोलीं मैनपुरी में हमारे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. हमारे पार्टी के लोग जनता के दम पर सीट जीत कर लाएंगे, विपक्ष पर निशाने साधते हुए डिंपल यादव ने कहा कि विपक्ष लोगों का उत्पीड़न और स्प्रेश करने की लगातार कोशिश कर रही है. सरकार समाजवादियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. लोग अब इस बात को समझ रहे हैं और लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएंगे.
जब समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं को टिकट नहीं दिया क्या वह लोग नुकसान नहीं कराएंगे. इस बात पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जीत समाजवादी पार्टी की ही होगी. वहीं मैनपुरी पुलिस और प्रदेश सरकार पर कहा कि तीन दिन पहले एक युवक को मैनपुरी पुलिस ने उसे घर से उठाया और उसे पीट पीट कर मार डाला और उसका पार्थिक शरीर तीन दिन बात उसके परिवार को सौंप दिया गया. यह लोग लगातार लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं. यह लोग मानवता भूल चुके हैं. हमारी संस्कृति यह नहीं कहती कि लोगों का उत्पीड़न करो.
यह भी पढ़ें : प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी बोले- इटावा नगर निकाय चुनाव में भाजपा का बसपा से सीधा मुकाबला
मानवता और संस्कृति भूल चुकी है यूपी सरकार, शासक ही जनता पर कर रहे अत्याचार : डिंपल यादव - जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय मैनपुरी
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया है. सपा सांसद ने कहा कि भाजपा बदले और लोगों को उत्पीड़न की राजनीति कर रही है. जनता इस बात को समझ चुकी है, इसलिए जनता निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ है.
मैनपुरी : नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी में अपने सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा के लिए लोगों से वोट की अपील की. इसके बाद जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर अपने कार्यकर्ताओ और पार्टी के पदाधिकारियों से मिल कर अपने प्रत्याशी को जिताने की बात कही और ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की. डिंपल ने लोगों से कहा कि जैसे हमें जिताया वैसे ही हमारी प्रत्याशी जिताने की जरूरत है. सांसद डिंपल यादव अपने कार्यकर्ताओ से मुलाकात के बाद मीडिया से मुलाकात की और विपक्ष पर निशाना साधा.
सांसद डिम्पल यादव बोलीं मैनपुरी में हमारे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. हमारे पार्टी के लोग जनता के दम पर सीट जीत कर लाएंगे, विपक्ष पर निशाने साधते हुए डिंपल यादव ने कहा कि विपक्ष लोगों का उत्पीड़न और स्प्रेश करने की लगातार कोशिश कर रही है. सरकार समाजवादियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. लोग अब इस बात को समझ रहे हैं और लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएंगे.
जब समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं को टिकट नहीं दिया क्या वह लोग नुकसान नहीं कराएंगे. इस बात पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जीत समाजवादी पार्टी की ही होगी. वहीं मैनपुरी पुलिस और प्रदेश सरकार पर कहा कि तीन दिन पहले एक युवक को मैनपुरी पुलिस ने उसे घर से उठाया और उसे पीट पीट कर मार डाला और उसका पार्थिक शरीर तीन दिन बात उसके परिवार को सौंप दिया गया. यह लोग लगातार लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं. यह लोग मानवता भूल चुके हैं. हमारी संस्कृति यह नहीं कहती कि लोगों का उत्पीड़न करो.
यह भी पढ़ें : प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी बोले- इटावा नगर निकाय चुनाव में भाजपा का बसपा से सीधा मुकाबला