मैनपुरी: जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इसमें एक मुस्लिम लड़की ने मंगलवार को हिंदू लड़के से शादी की. लड़की ने कहा कि उसने अपनी इच्छा से मुस्लिम धर्म छोड़ दिया. दोनों के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया.
आगरा के मुस्लिम परिवार में जन्मी नरगिस की मां का देहांत कुछ साल पहले हो गया था. उसके बाद वो अपने पिता के साथ रह रही थी. पिता से परेशान होने के कारण उसको मुस्लिम धर्म से नफरत हो गई और उसने तय किया कि वह किसी हिंदू लड़के से शादी करेगी. नरगिस शादी के बाद अब निक्की बन चुकी है.
नरगिस ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है. उसने अपना जीवन साथी भी खोज लिया, जो हिंदू धर्म से आता है. निक्की का मानना है कि उसे मुस्लिम धर्म में नहीं हिंदू धर्म में आस्था है, इसलिए उसने हिंदू लड़के से प्यार किया. मंगलवार को प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. सात फेरे लेकर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया.
राहुल ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में आने के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. राहुल ने बताया कि आगरा की रहने वाली नरगिस अपने घर से मैनपुरी भाग कर चली आई थी. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने नरगिस को मैनपुरी से बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया था. लेकिन, हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली नरगिस को अपने धर्म के साथ-साथ अपने पिता से भी आपत्ति थी. उसका कहना था कि उसके पिता उसे मारते थे और जबरदस्ती करने की कोशिश करना चाहते थे. इसके कारण वह अपने घर से दोबारा भाग कर मैनपुरी अपने प्रेमी के पास आ गई. फिर उसी के घर पर रहने लगी.
यह भी पढ़ें: Aligarh में मां ने सैनिटाइजर डालकर 6 साल की बेटी को जिंदा जलाया