मैनपुरीः जनपद में एक फरियादी अपनी समस्या को लेकर शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचा. फरियादी का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ दारोगा अय्याशी करता है. दारोगा बीते एक साल से उसकी पत्नी को अपनी हवस का शिकार बना रहा है. विरोध करने पर वह धमकी देकर भगा देता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. आए दिन पुलिस के नए–नए कारनामे देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद के ओछा थाने में देखने को मिला है. यहां एक युवक अपनी पत्नी के साथ दारोगा की अय्याशी से परेशान होकर तीन मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गया. इस दौरान वह मीडिया के सामने फफक कर रो पड़ा.
यह भी पढ़ें-परिवहन माफिया ने फर्जी दस्तावेजों से सीज किए गए ओवरलोड ट्रकों को थाने से छुड़वाया
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ दारोगा अय्याशी करने से बाज नहीं आ रहा है. आरोप लगाया कि दारोगा घर जाकर उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाता है. इसके अलावा वह पत्नी को दो से तीन दिन तक के लिए घर से बाहर भी ले जाता है. इस वजह से उसका परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच गया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप