मैनपुरी/ मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन (Mainpuri and Khatauli by elections nomination) आज से शुरू होकर 17 नवंबर तक होंगे. मैनपुरी में कलक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष को नामांकन कक्ष बनाया गया है.
यहां जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे. कलक्ट्रेट परिसर में इसके लिए दोहरी बैरिकेडिंग कराई गई है. नामांकन स्थल पर चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
खतौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव का नामांकन आज से शुरू होना है. मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन ने खतौली विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियां कर ली हैं. कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग कराई गई. एडीएम प्रशासन के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है. एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है.
नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर और नामांकन फार्म वापसी 21 नवंबर को होगी. पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें-लखनऊ के लहंगे ने तुड़वाई शादी, हल्द्वानी कोतवाली में जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला