ETV Bharat / state

रोती बिलखती रही वृद्ध महिला, प्रशासन ने जुतवा दिया 45 साल से कब्जे वाला खेत

मैनपुरी में जिला अधिकारी के आदेश के बाद सरकारी जमीन कब्जा करने वाली एक महिला के खेत को प्रशासन ने जुतवा दिया है. एसडीएम ने बताया कि पट्टा को खत्म कर जमीन पर पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराई जाएगी.

जुतवा दिया
जुतवा दिया
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:04 PM IST

मैनपुरीः जनपद में एक रोती बिलखती एक वृद्ध महिला द्वारा सरकारी जमीन के खेत को प्रशासन ने जुतवा दिया गया है. वृद्ध महिला ने बताया कि वह 45 साल से खेत की जुताई कर अपने परिवार की जीविका चलाती थी. सरकार पूरे प्रदेश में जमीनों को कब्जा मुक्त करा रही है. एसडीएम सदर ने ट्रैक्टर चलवाकर उस जमीन को खाली करवा लिया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही.


दरअसल पूरा मामला तहसील सदर के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम रातिभानपुर का है. जहां मंगलवार को अचानक एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा एक जमीन को मुक्त कराने पहुंची. इस दौरान एक वृद्ध किसान महिला मीरा देवी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए खेत में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गईं. इसके बाद खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को जुतवा दी. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान व्रद्ध महिला बिलख बिलख कर रोती रही. वृद्ध महिला अपनी एक मात्र आजीविका के साधन बताते हुए दुहाई मांगती रही. व्रद्ध महिला का कहना है कि आज से 45 साल पहले उसे यह जगह पट्टे के आधार पर मिली थी. लेकिन प्रसाशन की दबंगई के चलते आज उसके भूखों मरने की नौबत आ गयी है. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति को शन 1975 में इस जगह को पट्टे के रूप में सरकार ने जमीन दी थी. लेकिन उस जमीन पर हुई खड़ी फसल पर अधिकारियों ने ट्रैक्टर चलवा दिया.



वहीं, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा (SDM Sadar Navodita Sharma) ने बताया की जिला जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार अवैध जमीन पर कब्जा मुक्त कराये जाने का आदेश है. इसी को लेकर आज मैनपुरी के रतीभानपुर गाटा संख्या 2441 जो की चरागाह की जमीन है. ये लोग लगभग 5 सालों से इस जमीन को कब्जा कर जोत रहे थे. प्रशासन और शासन के मंशानुसार हम लोगों ने इसको आज क्लीनअप कराया है. यहां खाली कराई गई जमीन पर जानवरों के लिए चारा बलाया जाएगा. इस चारे को गौशालाओं को दिया जाएगा. इस जमीन के जो भी पट्टे हैं. वह सभी निरस्त कर दिए जाएंगे. इस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया जाएगा. जिससे भू माफिया कब्जा ना कर सकें.

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर इब्राहीमपुर कांड में 72 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मैनपुरीः जनपद में एक रोती बिलखती एक वृद्ध महिला द्वारा सरकारी जमीन के खेत को प्रशासन ने जुतवा दिया गया है. वृद्ध महिला ने बताया कि वह 45 साल से खेत की जुताई कर अपने परिवार की जीविका चलाती थी. सरकार पूरे प्रदेश में जमीनों को कब्जा मुक्त करा रही है. एसडीएम सदर ने ट्रैक्टर चलवाकर उस जमीन को खाली करवा लिया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही.


दरअसल पूरा मामला तहसील सदर के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम रातिभानपुर का है. जहां मंगलवार को अचानक एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा एक जमीन को मुक्त कराने पहुंची. इस दौरान एक वृद्ध किसान महिला मीरा देवी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए खेत में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गईं. इसके बाद खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को जुतवा दी. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान व्रद्ध महिला बिलख बिलख कर रोती रही. वृद्ध महिला अपनी एक मात्र आजीविका के साधन बताते हुए दुहाई मांगती रही. व्रद्ध महिला का कहना है कि आज से 45 साल पहले उसे यह जगह पट्टे के आधार पर मिली थी. लेकिन प्रसाशन की दबंगई के चलते आज उसके भूखों मरने की नौबत आ गयी है. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति को शन 1975 में इस जगह को पट्टे के रूप में सरकार ने जमीन दी थी. लेकिन उस जमीन पर हुई खड़ी फसल पर अधिकारियों ने ट्रैक्टर चलवा दिया.



वहीं, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा (SDM Sadar Navodita Sharma) ने बताया की जिला जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार अवैध जमीन पर कब्जा मुक्त कराये जाने का आदेश है. इसी को लेकर आज मैनपुरी के रतीभानपुर गाटा संख्या 2441 जो की चरागाह की जमीन है. ये लोग लगभग 5 सालों से इस जमीन को कब्जा कर जोत रहे थे. प्रशासन और शासन के मंशानुसार हम लोगों ने इसको आज क्लीनअप कराया है. यहां खाली कराई गई जमीन पर जानवरों के लिए चारा बलाया जाएगा. इस चारे को गौशालाओं को दिया जाएगा. इस जमीन के जो भी पट्टे हैं. वह सभी निरस्त कर दिए जाएंगे. इस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया जाएगा. जिससे भू माफिया कब्जा ना कर सकें.

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर इब्राहीमपुर कांड में 72 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.