मैनपुरी: जनपद में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी एक दिन के लिए सांकेतिक हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों ने वित्तमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारतीय जीवन बीमा निगम के कुछ हिस्से का सरकार निजीकरण करना चाहती है, सरकार की इसी नीति के खिलाफ एलआईसी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे.
सरकार कर रही शोषण
ईटीवी से बात करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम विकास अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि मोदी सरकार हमारा शोषण कर रही है. एलआईसी ने कभी भी घाटे का कोई काम नहीं किया है, सिर्फ मुनाफा ही दिया है, फिर क्यों सरकार निजीकरण के हाथों में सौंपना चाहती है. उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए कहा की 1991 में एलआईसी में भर्ती के दौरान मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरा भविष्य अंधकार में होगा.
इसे भी पढ़ें - गोरखपुर: स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के विरोध में स्टांप होल्डरों ने निकाला पैदल मार्च