मैनपुरी : दूल्हे को शराब के नशे में नाचना महंगा पड़ गया. दुल्हन इससे इतनी नाराज हुई कि उसने शादी करने से इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा.
पूरा मामला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा का है. गांव के ब्रजेश की पुत्री की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनका आदर सत्कार किया. शादी की रस्में शुरू हो गईं. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. डीजे पर वह अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा. दुल्हन भी वहीं थी. दुल्हन ने कहा कि दूल्हे ने जमकर शराब पी है. दुल्हन ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेगी. जब परिवार वालों को ये बात पता चली तो पंचायतों का दौर शुरू हो गया, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा।
दुल्हन के घरवालों ने शराब पीकर अभद्रता के भी आरोप लगाए हैं. कहा कि दूल्हा शराब पीकर डांस कर रहा था. बेटी ने बताया कि वह शराब पीकर नाच रहा है. इसीलिए शादी करने से इंकार कर दिया. बताते हैं कि बारात में कई अन्य लोगों ने भी शराब पी रखी थी. पंचायत हुई लेकिन उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया. इस प्रकरण की चर्चा इलाके में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : महिला कांस्टेबल ने सिपाही पति को प्रेमिका संग कमरे में अय्याशी करते पकड़ा, फिर हुआ ये