मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों और अपराध पर लगाम लगा रही हैं. इसी क्रम में मैनपुरी में आज हिस्ट्रीशीटर अफरोज खान की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई है. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव इलाहबांस निवासी अफरोज खान एक शातिर अपराधी है. उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस द्वारा अफरोज खान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है. न्यायालय ने हिस्ट्रीशीटर की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किए जाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बुधवार को तहसीलदार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें:अलीगढ़: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की 5 करोड़ 77 लाख की अवैध संपत्ति जब्त
इलाहबांस गांव स्थिति अफरोज का एक कारखाना और मकान को सील कर दिया गया. जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1.50 करोड़ है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अफरोज कुछ माह पहले तमंचा फैक्टरी का संचालन करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप