मैनपुरी: जिले में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसकी नाबालिग पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक बीती 12 मार्च की रात को थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम किल्ली में वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया है.
पुलिस के अनुसार वृद्धा ने पोती को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. राज उजागर होने के डर से मृतका की पोती ने वृद्ध दादी को प्रेमी संग मिलकर चाकू से मौत के घाट उतार दिया था. हत्या का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि नाबालिग पोती ने प्रेमी कमलेश कुमार के साथ मिलकर दादी को मौत के घाट उतारा था. पोती ने ही प्रेमी कमलेश कुमार को फोन कर बुलाया था. दोनों को दादी ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. यह मामला सबके आने के डर से दोनों ने हत्या की योजना बनाई. इसके बाद दोनों ने मिलकर चाकू से दादी की हत्या कर डाली थी. पुलिस की जांच में यह मामला उजागर हो गया. हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सोनभद्र के जाम में घंटों फंसी एंबुलेंस, बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा