मैनपुरीः राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. कचहरी रोड पर स्थित आरसी डिग्री कॉलेज की छात्राएं शाम को एकजुट होकर हाथों में मसाल लेकर शहर का भ्रमण किया. मशाल जुलूस कॉलेज से प्रारंभ होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ. जुलूस के माध्यम से लोगों को महिलाओं के प्रति जागरूक किया गया.
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया के साथ कॉलेज की प्राचार्या, महिला पुलिस हाथों में मशाल लेकर आगे बढ़ रही थीं. छात्राओं के हाथों में स्लोगन लिखे हुये साइन बोर्ड थे, जिसमें लोगों को जागरूकता का एक संदेश दिया जा रहा था. जुलूस के माध्यम से लोगों को लड़कियों के प्रति भेदभाव की धारणा बदलने और समाज में लड़का और लड़कियों को समान अधिकार देने के लिए जागरूक किया. हालांकि 24 जनवरी 2008 से भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर मनाने का भारत में मुख्य उद्देश्य लड़कियों के प्रति भेदभाव न हो और समान अधिकार मिले.