मैनपुरीः जिले में बुधवार को बारातियों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 40 बाराती सवार थे. हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बारात ओंछा से बेवर जा रही थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सीओ सिटी सन्तोष कुमार ने बताया कि बाराती ओंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नाहिल नगरिया के निवासी हैं. बस थाना क्षेत्र बेवर के कुशालपुर जा रही थी. बारातियों से भरी बस के ओवरटेक करने का मामला सामने आया है. इसके चक्कर में बस डिवाडर से जा टकराई और पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ेंः Road accident : पीलीभीत और शामली में हादसा, 6 दाेस्ताें की मौत, 2 की हालत गंभीर
सीओ सिटी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से सभी बारातियों को निकाला. इस दुर्घटना में हरिवंश सिंह, सुमित कुमार राधिका तथा अन्य दो लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोई केजुअल्टी नहीं हुई है. किसी के मृत होने की सूचना नहीं है. इस स्कूली बस की जानकारी की जा रही है कि यह किस स्कूल की है.
ये भी पढ़ेंः Etah Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत