मैनपुरी: जिले के किशनी थाना क्षेत्र के कस्बा किशनी में एक बंगाली डॉक्टर के उपचार से चार माह की बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सीय टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद करके फरार हो गया.
लापरवाही से गई बच्ची की जान
शिकोहाबाद के किशनपुर का रहने वाला राहुल परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. राहुल की 4 माह की बच्ची को एक छोटी सी फुंसी निकल आई थी. इसका उपचार कराने के लिए वह कस्बा में ही स्थित बंगाली डॉक्टर से उपचार कराने के लिए पहुंचा. यहां डॉक्टर ने उस फुंसी का इंजेक्शन लगाकर ऑपरेशन कर दिया. इससे मासूम बच्ची की तबीयत खराब होती चली गई. मासूम बच्चे की मां झोलाछाप डॉक्टर के पास दोबारा उपचार कराने के लिए पहुंची. यहां डॉक्टर ने उसे दवाई खिलाई, जिससे कुछ समय के बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद करके फरार
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सीय टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद करके फरार हो गया. पुलिस और चिकित्सीय टीम ने दुकान का ताला तोड़कर देखा तो उसमें भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट और नकली दवाइयों का बरामद हुईं. चिकित्सीय टीम ने नकली दवाओं को कब्जे में लेते हुए डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.
इसे भी पढे़ं-मैनपुरी पुलिस की अनोखी पहल, अपराध नियंत्रण के लिए बनाए 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र
दवाइयां कब्जे में ले ली गई हैं. विभागीय कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और दुकान को सील किया जाएगा.
-डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, किशनी