मैनपुरीः शहर के आवास विकास कॉलोनी में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम ऑफिस की बाउंड्री वॉल पर लोहे की ग्रिल में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिला. शव की पहचान पूर्व एलआईसी एजेंट श्याम सिंह निवासी नगला हरी सिंह थाना भोगांव के रूप में हुई, जो कमीशन लेने के लिए 22 वर्षों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था. जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
22 वर्षों से कमीशन के लिए लगा रहा था चक्कर
बताया जा रहा है कि श्याम सिंह की 22 वर्ष पूर्व एजेंसी समाप्त कर दी गई थी. वहीं, शेष बचे कमीशन को लेने के लिए श्याम सिहं लगातार ऑफिस के चक्कर लगा रहा थे, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहा था और एक दूसरे पर टाल रहे थे. जबकि जवान बेटी शादी की चिंता थी और लॉकडाउन में सब व्यवस्थाएं ठप हो गई थी. सोमवार शाम को श्याम सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम के ऑफिस पहुंचे और अधिकारियों से शेष बचे कमीशन के लिए गुहार लगाया.
यह भी पढ़ें-बेटों से परेशान पिता ने खुद को गोली से उड़ाया
एलआईसी की बिल्डिंग में ही लगाई फांसी
जब श्याम सिहं की किसी ने नहीं सुना तो वह एलआईसी बिल्डिंग के पीछे साइड में चले गए. यहां परिसर की दीवार पर बनी लोहे की ग्रिल से गमछे का फंदा बनाकर झूल गये. एलआईसी के कर्मचारी जब अपना वाहन खड़ा करने के लिए वहां पहुंचे तो वह चकित रह गए और उन्होंने तत्परता से गार्ड को सूचना दी. गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.