मैनपुरी: जिले में पांच लोगों को एचआईवी होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. परिवार के तीन लोगों में पति-पत्नी और एक छोटी बच्ची शामिल है. ये परिवार जिला फर्रुखाबद में मजदूरी करने गया था.
बताया जाता है कि पत्नी को डिलीवरी के दौरान एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान ब्लड की जरूरत पड़ी, जिसमें निजी अस्पताल ने किसी संक्रमित व्यक्ति का ब्लड चढ़ा दिया था. वहीं से उसकी तबीयत खराब हो गई और वह अपने गृह जनपद में अपनी पत्नी को लेकर वापस चला आया.
जिला अस्पताल में दिखाया तो वहां की रिपोर्ट देख सभी हैरान रह गये. जांच के दौरान पति-पत्नी और बेटी को एचआईवी पॉजिटिव से ग्रसित निकले. वहीं दो अन्य व्यक्तियों में भी एचआईवी पॉजिटिव निकला था.
पढ़ेंः विश्व कैंसर दिवस: इलाज से ज्यादा महत्वपूर्ण है जागरूकता
इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार पांडे का कहना है कि एचआईवी पॉजिटिव के लक्षण किस तरीके से इनके पास पहुंचे हैं, यह जानकारी कंफर्म नहीं है. जांच के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों को एचआईवी पॉजिटिव व दो अन्य को एचआईवी के लक्षण मिले हैं.
एचआईवी पॉजिटिव ग्रसितों को अच्छे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सीएमओ का कहना कि ये जानकारी कैसे लीक हुई, इसकी भी जांच कराई जा रही है, जिसने भी इस जानकारी को लीक किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.