मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून की रात को एक घर में आग लगा दी गई थी, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. बाद में सभी की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुवार को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष सरकार की तरफ से आर्थिक मदद करने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने पांच लाख रुपये के दो ड्राफ्ट मृतक के बेटे को दिए. साथ ही आश्वासन दिया कि जो भी सरकार की तरफ से मदद हो सकेगी, वह की जाएगी.
क्या है मामला ?
थाना कोतवाली क्षेत्र के माधौनगर में बीते 18 जून की रात को जब एक ही परिवार के 5 सदस्य कमरे में सोए हुए थे, पड़ोसी मुरारी ने छत के रास्ते से घर में घुसकर कमरे में आग लगा दी. वह बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गया. इस अग्निकांड में पांच लोग झुलस गए थे. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. वहां जहां से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में दो वर्षीय बच्चे ऋषि ने दम तोड़ दिया. साथ ही बाकी चार का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.
आग से झुलसे चारों लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. परिवार के मुखिया रामबहादुर ने 21 जून, जबकि उनकी पत्नी सरला देवी ने 22 जून को दम तोड़ दिया था. उनकी दो बेटियां संध्या और शिखा भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थीं. तीन जून को शिखा (19) ने भी दम तोड़ दिया. अब सिर्फ एक संध्या बची थी, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने गुरुवार को जनपद में शिरकत की. उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की.
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि यह दुर्घटना भयावह और दिल को दहलाने वाली थी. पहले जब हम आए थे तो जहां-जहां जिस स्तर पर हमें बात करनी थी, बात की गई. एक हफ्ते पहले ही हमने जिलाधिकारी को मना किया था, उस समय अयोध्या में भूमि पूजन की व्यवस्थाएं करानी थी. आज मोहित के नाम से पांच लाख का ड्राफ्ट दिया है. आगे जो भी संभव हो सकती है, वह मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला मैनपुरी, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
हालांकि 18 जून की रात को ही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया था. जब लगातार झुलसे हुए लोगों की मौत हो गई तो दोबारा पुलिस ने गंभीरता से जांच की और अभियुक्त को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ भी की. इसके बाद आरोपी का जूता झाड़ियों के पीछे से बरामद किया गया था, जिसे फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया.