ETV Bharat / state

इटावा में धड़ल्ले से चल रहा फर्जी नर्सिंग होम, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:44 AM IST

यूपी के इटावा में फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चलने का मामला सामने आया है. एक तरफ जहां यह नर्सिंग होम सरकारी मानकों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले का स्वास्थ्य महकमा इससे पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहा है.

बालाजी क्लीनिक

इटावा: सूबे के इटावा शहर में बालाजी क्लीनिक के नाम से एक नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है. क्लीनिक के नाम पर संचालित किया जा रहा यह नर्सिंग होम सरकारी मानकों के तहत पूरी तरह से फर्जी है. अवैध रुप से चलाया जा रहा यह क्लीनिक बीएएमएस डिग्रीधारक डॉक्टर के द्वारा चलाया जा रहा है. शासनादेशों के तहत बीएमएस डॉक्टर सिर्फ आयुर्वेद पद्धति से ही मरीजों का इलाज कर सकते हैं, लेकिन इस आयुर्वेद नर्सिंग होम में आयुर्वेद दवाओं के बजाय एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

शहर में चल रहा फर्जी नर्सिंग होम.

पढ़ें: इटावा में स्टाफ नर्सों का आरोप, ज्वाइनिंग के समय ली गई थी 1 लाख की घूस

पड़ताल में सामने आया सच
ईटीवी भारत की टीम ने क्लीनिक के नाम पर चलाए जा रहे नर्सिंग होम का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां के डॉक्टर हैं तो बीएएमएस, लेकिन उनके इस नर्सिंग होम में सभी दवाएं एलोपैथिक हैं. इसलिए यह नर्सिंग होम पूरी तरह से अवैध और फर्जी है. हालांकि यहां के डॉक्टर ने अपना झूठ छिपाने के लिये बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन पैरा वन मेडिकल सेंटर की श्रेणी में है.

हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं और किसी सोर्स से हमें पता लगता है, तो हम कार्रवाई करते हैं.
डॉ. अनिल अग्रवाल, सीएमओ

इटावा: सूबे के इटावा शहर में बालाजी क्लीनिक के नाम से एक नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है. क्लीनिक के नाम पर संचालित किया जा रहा यह नर्सिंग होम सरकारी मानकों के तहत पूरी तरह से फर्जी है. अवैध रुप से चलाया जा रहा यह क्लीनिक बीएएमएस डिग्रीधारक डॉक्टर के द्वारा चलाया जा रहा है. शासनादेशों के तहत बीएमएस डॉक्टर सिर्फ आयुर्वेद पद्धति से ही मरीजों का इलाज कर सकते हैं, लेकिन इस आयुर्वेद नर्सिंग होम में आयुर्वेद दवाओं के बजाय एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

शहर में चल रहा फर्जी नर्सिंग होम.

पढ़ें: इटावा में स्टाफ नर्सों का आरोप, ज्वाइनिंग के समय ली गई थी 1 लाख की घूस

पड़ताल में सामने आया सच
ईटीवी भारत की टीम ने क्लीनिक के नाम पर चलाए जा रहे नर्सिंग होम का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां के डॉक्टर हैं तो बीएएमएस, लेकिन उनके इस नर्सिंग होम में सभी दवाएं एलोपैथिक हैं. इसलिए यह नर्सिंग होम पूरी तरह से अवैध और फर्जी है. हालांकि यहां के डॉक्टर ने अपना झूठ छिपाने के लिये बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन पैरा वन मेडिकल सेंटर की श्रेणी में है.

हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं और किसी सोर्स से हमें पता लगता है, तो हम कार्रवाई करते हैं.
डॉ. अनिल अग्रवाल, सीएमओ

Intro:एंकर-सूबे के इटावा शहर में बाला जी क्लीनिक के नाम से एक पूरा नर्सिंग होम चल रहा है।यह क्लीनिक नही बल्कि नर्सिंग होम है,जो सरकारी मानकों के तहत पूरी तरह से फर्जी है।यह क्लीनिक बीएएमएस डिग्री धारक डॉक्टर के द्वारा चलाया जा रहा है।शासनादेशों के तहत बीएएमएस डॉक्टर सिर्फ आयुर्वेद पद्धति से ही मरीजो का इलाज कर सकते हैं,लेकिन इस आयुर्वेद नर्सिंग होम में आयुर्वेद दवाएं तो है ही नहीं।इस नर्सिंग होम में एलोपैथिक पद्धति से मरीजो का इलाज किया जाता है।जब हमारी टीम ने इस क्लीनिक कम नर्सिंग का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां के डॉक्टर हैं तो बीएएमएस,लेकिन उनके इस नर्सिंग होम में सभी दवाएँ एलोपैथिक हैं।इसलिए यह नर्सिंग होम पूरी तरह से अवैध व फर्जी है।हालांकि यहां के डॉक्टर ने अपना झूठ छिपाने के लिये हमें बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन पैरा वन मेडिकल सेंटर की श्रेणी में है।

वाइट-डॉ0 ओ पी शाक्य(फर्जी नर्सिंग होम चलाने वाला डॉक्टर)Body:वीओ(1)-इटावा शहर व जिले में चल रहे इस तरह के फर्जी नर्सिंग होम व दवाखानों के सम्बंध में जब सीएमओ साहब से पूँछा गया तो वे कहने लगे कि ऐसे फर्जी दवाखानों व नर्सिंग होम के खिलाफ वे कार्रवाही कर रहे हैं।

वाइट-डॉ0 अनिल अग्रवाल(सीएमओ)Conclusion:वीओ(2)-जिले व शहर में चल रहे ऐसे फर्जी दवाखानों व नर्सिंग होम के बारे में सीएमओ साहब कुछ भी सफाई दें,लेकिन सच्चाई तो यही है कि ऐसे फर्जी दवाखानों व नर्सिंग होम सीएमओ कार्यालय की सांठ गांठ से चल रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.