मैनपुरी: जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड पर विद्युत विभाग के ऑफिस के नीचे कमरे में बिजली विभाग के कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दूसरा कर्मचारी जब खाना और दवाई लेकर पहुंचा तो उसने आशुलिपिक को फर्श पर पड़ा देखा. पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
बिजली विभाग के कर्मचारी का नाम महेश कुमार रावत है और वो लखनऊ का रहने वाला था. एक साल पहले आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) पद पर मैनपुरी में तैनात किए गए थे. महेश एक महीने से कार्यालय के नीचे बने कमरे में रह रहे थे. सहयोगी बाबू सरोज कुमार से महेश की सुबह फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही थी, जिसके बाद सरोज कुमार सुबह 10:00 बजे खाना और दवा लेकर पहुंचे.
सरोज कुमार जब दरवाजे पर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने फोन किया. जब महेश ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने नौकर को बुलवाया और दरवाजा खोल कर देखा तो महेश फर्श पर पड़े थे. सरोज कुमार ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.