ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला मैनपुरी, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला और पुरुष की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

मैनपुरी में डबल मर्डर की वारदात
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

मैनपुरी: जिले में थाना भोगांव क्षेत्र के विचित्र पुर गांव में देर रात एक महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुरुष का शव महिला के घर में पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि पुरुष, महिला के घर मिलने के लिए गया था. उसको देर रात महिला के पति ने देख लिया. इसके बाद पति और चचेरे भाइयों ने मिलकर दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश करेगी.

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात विचित्र पुर गांव निवासी संदीप का गांव के ही रितु नामक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संदीप महिला के घर पर ही उससे मिलने के लिए गया था. आशंका जताई जा रही है कि देर रात में जब पति गौरव वापस आया, तो उसने संदीप को देख लिया और आग-बबूला हो गया. उसने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर दोनों की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला का पति और उसके चचेरे भाई फरार हो गए. बता दें कि संदीप की पत्नी की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी थी. इसी दौरान रितु से उसकी नजदीकियां बढ़ गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में पड़े दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोषी की जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोनों के बीच में बोल-चाल थी और एक ही गांव के रहने वाले थे. संदीप की पत्नी का 1 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका था. ऋतु के पति का नाम गौरव है, जोकि इस समय घर से भाग गया है. गौरव के अलावा दो चचेरे भाई सुमित और अमित घर से भागे हैं. इस घटना में मुख्य अभियुक्त गौरव के छोटे बेटे से बात की गई, तो उसने बताया कि मम्मी को पापा ने मार दिया है, जिसका वीडियो पुलिस के पास है.

इस आधार पर छानबीन आगे बढ़ाई गई. तहरीर के आधार पर मृतक संदीप के परिजनों की तरफ से मुख्य अभियुक्त गौरव पक्ष के चार लोगों को नामजद किया गया है. उन नामजद लोगों में से एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ जारी है. दोनों शवों को फील्ड यूनिट से जांच कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु का कारण और स्पष्ट होगा. उनके गले में रस्सी के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि गला घोंटकर हत्या की गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया है, जो भी दोषी होगा, शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मैनपुरी: जिले में थाना भोगांव क्षेत्र के विचित्र पुर गांव में देर रात एक महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुरुष का शव महिला के घर में पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि पुरुष, महिला के घर मिलने के लिए गया था. उसको देर रात महिला के पति ने देख लिया. इसके बाद पति और चचेरे भाइयों ने मिलकर दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश करेगी.

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात विचित्र पुर गांव निवासी संदीप का गांव के ही रितु नामक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संदीप महिला के घर पर ही उससे मिलने के लिए गया था. आशंका जताई जा रही है कि देर रात में जब पति गौरव वापस आया, तो उसने संदीप को देख लिया और आग-बबूला हो गया. उसने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर दोनों की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला का पति और उसके चचेरे भाई फरार हो गए. बता दें कि संदीप की पत्नी की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी थी. इसी दौरान रितु से उसकी नजदीकियां बढ़ गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में पड़े दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोषी की जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोनों के बीच में बोल-चाल थी और एक ही गांव के रहने वाले थे. संदीप की पत्नी का 1 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका था. ऋतु के पति का नाम गौरव है, जोकि इस समय घर से भाग गया है. गौरव के अलावा दो चचेरे भाई सुमित और अमित घर से भागे हैं. इस घटना में मुख्य अभियुक्त गौरव के छोटे बेटे से बात की गई, तो उसने बताया कि मम्मी को पापा ने मार दिया है, जिसका वीडियो पुलिस के पास है.

इस आधार पर छानबीन आगे बढ़ाई गई. तहरीर के आधार पर मृतक संदीप के परिजनों की तरफ से मुख्य अभियुक्त गौरव पक्ष के चार लोगों को नामजद किया गया है. उन नामजद लोगों में से एक अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ जारी है. दोनों शवों को फील्ड यूनिट से जांच कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु का कारण और स्पष्ट होगा. उनके गले में रस्सी के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि गला घोंटकर हत्या की गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया है, जो भी दोषी होगा, शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.