मैनपुरी: जिले के बीचों-बीच गुजरती ईसन नदी का अस्तित्व खतरे में है. इसे देखते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नदी के अस्तित्व को बचाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.
शहरों का आधुनिकीकरण करने के चलते हम अपनी धरोहर को समाप्त करने पर तुले हैं. ईसन नदी शहर से होते हुए लगभग 3 दर्जन से अधिक गांवों से गुजरती है. किसान इसका पानी सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं. इस नदी को बचाने के लिए नदी के किनारे मिट्टी की पटरी बनाई गई है. जिससे आम लोग पटरी पर चल सकें. साथ ही एक लाइन का उपयोग पेड़ों के लिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस
वहीं, गर्मियों के समय इस नदी में पानी सूख जाता है. जिसके चलते लोग अतिक्रमण करने लगते हैं. इस को ध्यान में रखते हुए कुछ जल स्रोतों के माध्यम से इसमें पानी छोड़ा जाएगा.