ETV Bharat / state

मैनपुरी के करीमगंज गांव पहुंचे जिलाधिकारी, हालातों से हुए रुबरु - मैनपुरी खबर

मैनपुरी जिले के करीमगंज गांव में बुखार पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक इस गांव में मरने वालों की संख्यां 14 हो चुकी है. हालातों से रुबरु होने जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी करीमगंज गांव पहुंचे. फिलहाल शासन पहले से ही इसको गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय टीम को यहां भेज चुकी है, टीम भी मुस्तैदी के साथ गांव में फैली इस बीमारी के खिलाफ लड़ रही है.

etv bharat
हालातों से हुए रुबरु होते मैनपुरी के जिलाधिकारी
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:50 PM IST

मैनपुरी: जिले के करीमगंज गांव में फैली बीमारी के चलते अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, बीमारी के कारणों का पता लगाने राज्य की राजधानी से दो सदस्यीय टीम यहां पहले ही आ चुकी है. इसी क्रम में आज जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी करीमगंज गांव पहुंचे.

हालातों से हुए रुबरु होते मैनपुरी के जिलाधिकारी


मैनपुरी जिले के करीमगंज गांव में रोजाना बुखार पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बुखार से गांव में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यों की टीम को तीन दिन के लिए पहले ही गांव में भेज चुकी है, टीम ने मृत लोगों के परिजनों से बात की, साथ ही घर-घर जाकर बीमार पड़े लोगों से मिल कर उनका हाल जाना. साथ ही टीम ने आज स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी सौंपी. इस दौरान जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव करीमगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि गांव में फैली बीमारी डेंगू बुखार है.

उन्होंने कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग दवाओं का छिड़काव कर सफाई करवा रहा है जिसके चलते काफी हद तक बीमारी पर काबू हो पाया गया है. वहीं ग्रामीणों से वार्ता के दौरान जो समस्याएं निकलकर आई हैं जिनमें मरीजों को अभी तक उनकी जांच की रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी जाती थी, उनको अब लिखित रूप से दी जाएगी. साथ ही जूनियर हाईस्कूल में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा है, यदि कोई मरीज प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में नहीं जाना चाहता तो उसको इलाज के लिए न भेजा जाए.




मैनपुरी: जिले के करीमगंज गांव में फैली बीमारी के चलते अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, बीमारी के कारणों का पता लगाने राज्य की राजधानी से दो सदस्यीय टीम यहां पहले ही आ चुकी है. इसी क्रम में आज जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी करीमगंज गांव पहुंचे.

हालातों से हुए रुबरु होते मैनपुरी के जिलाधिकारी


मैनपुरी जिले के करीमगंज गांव में रोजाना बुखार पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बुखार से गांव में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यों की टीम को तीन दिन के लिए पहले ही गांव में भेज चुकी है, टीम ने मृत लोगों के परिजनों से बात की, साथ ही घर-घर जाकर बीमार पड़े लोगों से मिल कर उनका हाल जाना. साथ ही टीम ने आज स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी सौंपी. इस दौरान जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव करीमगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि गांव में फैली बीमारी डेंगू बुखार है.

उन्होंने कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग दवाओं का छिड़काव कर सफाई करवा रहा है जिसके चलते काफी हद तक बीमारी पर काबू हो पाया गया है. वहीं ग्रामीणों से वार्ता के दौरान जो समस्याएं निकलकर आई हैं जिनमें मरीजों को अभी तक उनकी जांच की रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी जाती थी, उनको अब लिखित रूप से दी जाएगी. साथ ही जूनियर हाईस्कूल में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा है, यदि कोई मरीज प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में नहीं जाना चाहता तो उसको इलाज के लिए न भेजा जाए.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.