मैनपुरी: सपा ने मैनपुरी उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 2,88461 वोटों से रिकॉर्ड जीत हासिल हुई है. डिंपल को 6,18,120 वोट और भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 3,29,659 वोट मिले हैं. जसवंतनगर सीट पर डिंपल की सबसे बड़ी बढ़त मिली है. यहां नेताजी को 2019 में 94 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. इस जीत के साथ मैनपुरी में 1996 से चला आ रहा सपा का कब्जा बरकरार है. डिंपल यादव की यह तीसरी लोकसभा जीत है. इस जीत ने परिवार को भी एकजुट कर दिया है. चाचा शिवपाल जो पार्टी और अखिलेश से दूरियां बनाकर चल रहे थे. वह इस चुनाव में डिंपल के लिए जोरदार प्रचार करते हुए नजर आए. बंपर जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर समर्थकों को आभार व्यक्त किया. वहीं, शिवपाल ने बहू डिंपल की जीत पर कहा कि लोग पहले मुझे मिनी सीएम कहते थे. लेकिन, मैनपुरी की जीत ने साफ कर दिया है कि लोगों ने अखिलेश को छोटे नेता जी मान लिया है.
जीत के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिंपल यादव सबसे पहले पहुंची. इसके बाद अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव पहुंचे. डिंपल यादव ने मैनपुरी की जनता को जीत के धन्यवाद देते हुए कहा कि 'मैं समाजवादी पार्टी के सभी समर्थकों, बूथ प्रभारियों और नेताओं को धन्यवाद देती हूं. मैनपुरी के सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने सपा का समर्थन किया. मैंने पहले ही कहा था कि यहां की जनता इतिहास रचने का काम करेगी. आज इस क्षेत्र ने सपा को जिताकर इतिहास रच दिया है. यह जीत नेताजी (स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव) की जीत है. यह हम सबकी तरफ से नेताजी को श्रद्धांजलि है.
-
I want to thank all the supporters of the Samajwadi Party who worked rigorously for our victory. I also want to thank the people of Mainpuri for believing in me. This victory is a tribute to Netaji (Late Mulayam Singh Yadav): SP candidate for Mainpuri by-election, Dimple Yadav pic.twitter.com/5YpP4AzFpH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I want to thank all the supporters of the Samajwadi Party who worked rigorously for our victory. I also want to thank the people of Mainpuri for believing in me. This victory is a tribute to Netaji (Late Mulayam Singh Yadav): SP candidate for Mainpuri by-election, Dimple Yadav pic.twitter.com/5YpP4AzFpH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 8, 2022I want to thank all the supporters of the Samajwadi Party who worked rigorously for our victory. I also want to thank the people of Mainpuri for believing in me. This victory is a tribute to Netaji (Late Mulayam Singh Yadav): SP candidate for Mainpuri by-election, Dimple Yadav pic.twitter.com/5YpP4AzFpH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 8, 2022
वहीं, अखिलेश यादव कहा कि 'लोगों ने नेताजी को याद करके सपा को वोट दिया है. जनता ने सकारात्मक राजनीति को जिताने का काम किया है. ये जीत मैनपुरी के मतदाताओं की जीत है. नेताजी की सच्ची श्रंद्धांजलि देने का काम मतदाताओं ने किया है. सपा को जीता कर मैनपुरी की जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वालों को पीछे छोड़ देने का काम किया है. मैं एक-एक मतदाता, संगठन के लोगों का, सेक्टर के लोगों, बूथ कार्यकर्ताओं बाकी अन्य जिनके प्रयास से सपा को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.
वहीं, रामपुर में मिली हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में अगर प्रशासन ने अन्याय न किया होता तो वहां भी सबसे बड़ी जीत मिलती. रामपुर में पहले को जनता को वोट डालने नहीं दिया, इस तरह से प्रशासन ने अन्याय किया है. रामपुर में अगर फेयर चुनाव होता और प्रशासन जबर्दस्ती नहीं करता तो सपा की रामपुर में भी सबसे बड़ी जीत होती.अखिलेश ने शिवपाल यादव के साथ आने पर कहा कि मुझे खुशी है कि आज शिवपाल चाचा जी का दल भी सपा के साथ आ गया है. एक ही झंडे के नीचे सब लोग मिलकर काम करेंगे. हमारी आगे की रणनीति है कि मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजागरी को कैसे दूर किया जाए. प्रसपा के साथ आने से सपा की शक्ति दोगुनी हो गई.