मैनपुरीः शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के दौरे पर है. इस दौरान वह सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी की चिंता करें.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के दौरे पर
जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की. साथ ही पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभागार में पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी भोगांव विधानसभा से रामनरेश अग्निहोत्री चुनाव जीते और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि अगली बार जब 2022 में चुनाव होगा तब बीजेपी के पास अग्निहोत्री अकेले नहीं बल्कि जिले की तीन और सीटों से बीजेपी चुनाव जीतेगी.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर साधा निशाना
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के बारे में चिंता करें. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में बोलने से पहले उसके बारे में जानेंगे तब वह बोलने से पहले हजार बार सोचेंगे. उत्तर प्रदेश में अपराध की बात करें तो कोई भी अपराध ऐसा नहीं है, जिसका खुलासा नहीं हुआ.
डेंगू एक बड़ी समस्या
जिले में डेंगू एक बड़ी समस्या है, लोगों को स्वस्थ रखना अहम हैं. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी को आदेशित किया गया है कि इस समस्या की एक रिपोर्ट शासन को भेजे और जो भी समस्या होगी उसका निदान किया जाएगा.
कानून व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त रहें, यदि कोई अपराधी है तो उसको कोई भी संरक्षण नहीं दे पाएगा. उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रबी गोष्ठी में पहुंचे प्रमुख सचिव कृषि, कहा- किसानों की समस्याओं का होगा निदान