मैनपुरी: शहर में 3 दिन से गायब एक किशोरी का तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने जब शव को निकालने की कोशिश की तो मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि लगातार चार बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी तालाब में भरने वाले पानी का कोई निस्तारण नहीं हुआ, जिसके चलते ये घटनाएं हो रही हैं.
शहर के मोहल्ला नगरिया में बाल्मीकि बस्ती है, जहां अपने परिवार के साथ रहने वाले संजू की पुत्री हर्षा शनिवार को शाम के समय जानवर चराने के लिए गई. हर्षा वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास भी किया. जब हर्षा नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकार की अयोध्या में पांच एकड़ जमीन, मस्जिद के साथ बनेगा चैरिटेबल हॉस्पिटल
वहीं सोमवार को मोहल्ले के लोग ताल के किनारे गए तभी उन्हें एक बच्ची का तालाब में सिर दिखा. इसकी सूचना उन्होंने संजू को दी. परिजनों ने बच्ची के बाल और आंखों से उसकी पहचान कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने की कोशिश की तो परिजनों ने उसका विरोध किया. एडीएम बी राम ने आश्वासन दिया कि तालाब के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी.