मैनपुरी : जनपद में रविवार की शाम वर्चस्व की जंग में दो पक्षों में गोलीबारी हो गई. इस दौरान दो चचेरे भाई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर गांव की है, जहां तुकमान और बंटी का रिंकू और भूरा से आपसी विवाद हो गया था. विवाद के दौरान तुकमान और बंटी ने दो चचेरे भाई रिंकू व भूरा को गोली मारी है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि तुकमान और बंटी शराब माफिया हैं. ये दोनों कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हैं. चार दिन पहले तुकमान और बंटी की खेत में बकरियां घुसने को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को आधार बनाकर रविवार को तुकाराम और बंटी ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें रिंकू और भूरा घायल हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि तुकाराम और बंटी झगड़ालू किस्म के लोग हैं, ये लोग कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आए हैं.
इन लोगो का दबदबा बना रहे इसीलिए इन्होंने गोलीबारी की है. फिलहाल घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सीओ अभय नारायण राय ने बताया कि रविवार की देर शाम को कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर गांव में दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी, जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी स्थिति नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. स्थानीय लोगो से सूचना मिली है कि चार दिन पहले खेत में बकरियां घुसने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें आज एक पक्ष ने मौका पाकर दूसरे पर फायरिंग की है. अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- 'अब्बाजान' कहने पर शिवपाल ने दी नसीहत, कहा- शब्दों की मर्यादा बनाकर रखें