ETV Bharat / state

Mainpuri Ganesh Idol Immersion: मैनपुरी में गणेश विसर्जन के दौरान 3 युवकों की डूबने से मौत - महर्षि मार्कंडेय आश्रम मैनपुरी

मैनपुरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन ( Mainpuri Ganesh idol immersion) के दौरान महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब (Ponds of Maharishi Markandeya Ashram) में 4 युवक डूब गए. इसमें 3 युवकों की मौत हो गई.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 1:31 PM IST

एसपी विनोद कुमार ने बताया.

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश मैनपुरी जनपद में गुरुवार की शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूब गए. इसमें 3 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के बिधूना स्थित महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब का है. यहां अलग-अलग जगहों से लोग लाकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे. इसी दौरान बरनाहल के गांव वहशी डालूपुर के ग्रामीण महर्षि मार्कंडेय आश्रम में गणेश मूर्ति का विसर्जन करने आए थे. प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद वहशी डालूपुर निवासी बृजेंद्र शाक्य (40), अजय कुमार (40), अतुल नाई (22) आर्यन (18) और एक अन्य युवक के साथ नहाने के तालाब में उतर गए. नहाते हुए तालाब की गहराई में जाने से 4 लोग डूबने लगे. एक साथ 4 युवकों के डूबने की खबर सुनते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दौरान आश्रम तालाब में मौजूद कुछ तैराकों ने छलांग लगाकर सभी को बचाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को मैनपुरी जिला अस्तपताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने 3 को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. तीन लोगों की मौत की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया.


मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के बिधूना स्थित महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब में गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान 4 युवक डूब गए थे. जिन्हें रेस्क्यू के बाद तालाब से निकाला गया था. लेकिन चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. अजय, अतुल और आर्यन नाम के युवकों की मौत हुई है. जबकि बृजेंद्र नाम के युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- मौत का Live वीडियो: झांसी की बेतवा नदी में डूबे 5 बच्चे, दो की मौत


यह भी पढ़ें- गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में मटकी फोड़ते समय गिरा पिलर, छात्र की मौत, एक किशोर घायल

एसपी विनोद कुमार ने बताया.

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश मैनपुरी जनपद में गुरुवार की शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूब गए. इसमें 3 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के बिधूना स्थित महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब का है. यहां अलग-अलग जगहों से लोग लाकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे. इसी दौरान बरनाहल के गांव वहशी डालूपुर के ग्रामीण महर्षि मार्कंडेय आश्रम में गणेश मूर्ति का विसर्जन करने आए थे. प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद वहशी डालूपुर निवासी बृजेंद्र शाक्य (40), अजय कुमार (40), अतुल नाई (22) आर्यन (18) और एक अन्य युवक के साथ नहाने के तालाब में उतर गए. नहाते हुए तालाब की गहराई में जाने से 4 लोग डूबने लगे. एक साथ 4 युवकों के डूबने की खबर सुनते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दौरान आश्रम तालाब में मौजूद कुछ तैराकों ने छलांग लगाकर सभी को बचाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को मैनपुरी जिला अस्तपताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने 3 को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. तीन लोगों की मौत की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया.


मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के बिधूना स्थित महर्षि मार्कंडेय आश्रम के तालाब में गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान 4 युवक डूब गए थे. जिन्हें रेस्क्यू के बाद तालाब से निकाला गया था. लेकिन चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. अजय, अतुल और आर्यन नाम के युवकों की मौत हुई है. जबकि बृजेंद्र नाम के युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- मौत का Live वीडियो: झांसी की बेतवा नदी में डूबे 5 बच्चे, दो की मौत


यह भी पढ़ें- गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में मटकी फोड़ते समय गिरा पिलर, छात्र की मौत, एक किशोर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.