मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र में मकान पर कब्जा को लेकर दबंगों ने फायरिंग कर दी, जहां गोली लगने से गाय जख्मी हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड पर सत्यराम पैलेस के पास टीचर कॉलोनी में रामदत्त पिछले 12 साल से रह रहे हैं. विकास नाम का शख्स, जो कि चितरपुर का रहने वाला है, उस मकान पर अपना दावा कर रहा है. सोमवार को विकास अपने कुछ साथियों को लेकर रामदत्त के यहां पहुंचा और गेट में लगा हुआ ताला तोड़कर दीवार फांद घर के अंदर घुस गया.
रामदत्त के घर के पीछे के हिस्से में जानवर बंधे हुए थे, विकास ने उनकी नादें तोड़ना चालू कर दिया. इसी के चलते घर के महिलाओं ने जब विरोध किया तो विकास और उसके साथी पत्थरबाजी करने लगे. आरोप है कि विकास और उसके साथियों ने परिवार पर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली गाय के पैर में जा लगी.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी: 198 रिक्यूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा, फाइनल पासआउट के बाद भेजे जाएंगे फतेहपुर
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आबादी का प्लॉट है. बिना किसी वैध कागज के एक पक्ष कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. इसी के चलते मारपीट की घटना हुई. साथ ही बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि वहां पर फायरिंग भी हुई है. कोई घायल नहीं है. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही 2 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है.