मैनपुरीः जिले में एक युवक रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया. ग्रामीणों और युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को एक साथ पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी. वहीं युवती की जिद पर परिजनों ने रात में ही दोनों का विवाह करा दिया.
एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव का ट्रक चालक का दोस्त मैनपुरी जिले के बिछवा क्षेत्र में रहता है. ट्रक चालक अपने दोस्त से मिलने यहां अक्सर आता-जाता है. इसी दौरान ट्रक चालक का गांव की युवती से प्रेम संबंध हो गया और दोनों फोन पर बात करने लगे. युवक अक्सर अपने दोस्त के घर आने के बाद प्रेमिका से मिलने लगा.
रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को ट्रक चालक गुपचुप प्रेमिका के गांव आ गया. उसने फोन से प्रेमिका से बात की और दोनों घर से दूर खेतों में मिलने पहुंच गए. इसी बीच युवती के परिजनों को भनक लग गई और उन्होंने दोनों को एक साथ पकड़ लिया.
रात में ही सजा विवाह का मंडप
इसी बीच ग्रामीण भी एकत्र हो गए और प्रेमी-प्रेमिका की धुनाई कर दी. इसके बाद दोनों को घर ले आए, लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही शादी करने की बात पर अड़ गई. इसके बाद रात में ही मंडप लगाया गया और रस्में पूरी कर दोनों का विवाह कर दिया गया.