ETV Bharat / state

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट: प्रमोद तिवारी - Pramod Tiwari attacked BJP

कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मैनपुरी में सोमवार को बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि महंगाई जीडीपी पर प्रतिकूल असर डाल रही है, जिससे वैश्विक पटल पर भारत की आर्थिक साख को बट्टा लग रहा है.

Pramod Tiwari attacked BJP
Pramod Tiwari attacked BJP
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 11:54 AM IST

मैनपुरीः राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी सोमवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर लालगंज पहुंचे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहुंचाने की बात कही. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों के हित को साधने में जुटी हुई है. उनको डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर लुढ़कने की जरा सी भी चिंता नहीं है.

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रुपये के लगातार गिरावट से गरीब वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही जनता पर इसका और बोझ बढ़ गया है, जिससे उसको अपनी रोजी-रोटी के लिए भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ दवाओं और पढ़ाई-लिखाई के वस्तुओं पर भी कीमत बढ़ी है, जो जनता के लिए असहज बोझ साबित हो रही है.

तिवारी ने आगे कहा कि सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. डीजल और पेट्रोल के भाव काफी आगे निकल चुके हैं. जीडीपी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे भी वैश्विक पटल पर भारत की आर्थिक साख को सरकार की कमजोरी बट्टा लगा रही है. अर्थशास्त्रियों के विदेशी मुद्रा भण्डारण में भारी गिरावट के संकेत से भी मोदी सरकार बेखबर है.

राहुल गांधी के लद्दाख दौरे का जिक्र करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की. वहां के नागरिकों ने भी इसकी पुष्टि की है, जो केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार के लगातार झूठ पर तमाचा है. लद्दाख में रहने वाले लोग साफ कह रहे हैं कि चीनी सैनिकों ने उनका चरागाह छीन ली है. इससे सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ रही है. वहां बेरोजगारी भी लोगों के लिए चिन्ता का विषय बन गयी है.

बिजली और सिंचाई के क्षेत्र को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार में प्रबंधन की कमी है. धान की फसल खेतों में सूखने के कगार पर आ पहुंची है. इसके बावजूद नहरों में आज तक टेल तक पानी पहुंचना किसान के लिए बुरा सपना ही साबित हुआ है. बिजली की आपूर्ति भी ध्वस्त है, जिसके कारण किसान फसल की बर्बादी की चिन्ता में एक जून की रोटी भी सकून से नहीं खा पा रहा है.

उन्होनें कहा कि सूबे की सरकार अतिरिक्त बिजली नहीं खरीदने की जिद पर अड़ी हुई है. सरकार की इस जिद के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रमोद तिवारी ने लोगों के बीच मची को भाजपा के चाल-चरित्र और चुनावी घोषणाओं की विफलता की अब तक की शर्मनाक असलियत करार दिया.

ये भी पढ़ेंः मंत्री धर्मपाल सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- हम धो रहे पुरानी सरकारों के पाप

मैनपुरीः राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी सोमवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर लालगंज पहुंचे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहुंचाने की बात कही. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों के हित को साधने में जुटी हुई है. उनको डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर लुढ़कने की जरा सी भी चिंता नहीं है.

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रुपये के लगातार गिरावट से गरीब वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही जनता पर इसका और बोझ बढ़ गया है, जिससे उसको अपनी रोजी-रोटी के लिए भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ दवाओं और पढ़ाई-लिखाई के वस्तुओं पर भी कीमत बढ़ी है, जो जनता के लिए असहज बोझ साबित हो रही है.

तिवारी ने आगे कहा कि सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. डीजल और पेट्रोल के भाव काफी आगे निकल चुके हैं. जीडीपी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे भी वैश्विक पटल पर भारत की आर्थिक साख को सरकार की कमजोरी बट्टा लगा रही है. अर्थशास्त्रियों के विदेशी मुद्रा भण्डारण में भारी गिरावट के संकेत से भी मोदी सरकार बेखबर है.

राहुल गांधी के लद्दाख दौरे का जिक्र करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की. वहां के नागरिकों ने भी इसकी पुष्टि की है, जो केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार के लगातार झूठ पर तमाचा है. लद्दाख में रहने वाले लोग साफ कह रहे हैं कि चीनी सैनिकों ने उनका चरागाह छीन ली है. इससे सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ रही है. वहां बेरोजगारी भी लोगों के लिए चिन्ता का विषय बन गयी है.

बिजली और सिंचाई के क्षेत्र को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार में प्रबंधन की कमी है. धान की फसल खेतों में सूखने के कगार पर आ पहुंची है. इसके बावजूद नहरों में आज तक टेल तक पानी पहुंचना किसान के लिए बुरा सपना ही साबित हुआ है. बिजली की आपूर्ति भी ध्वस्त है, जिसके कारण किसान फसल की बर्बादी की चिन्ता में एक जून की रोटी भी सकून से नहीं खा पा रहा है.

उन्होनें कहा कि सूबे की सरकार अतिरिक्त बिजली नहीं खरीदने की जिद पर अड़ी हुई है. सरकार की इस जिद के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रमोद तिवारी ने लोगों के बीच मची को भाजपा के चाल-चरित्र और चुनावी घोषणाओं की विफलता की अब तक की शर्मनाक असलियत करार दिया.

ये भी पढ़ेंः मंत्री धर्मपाल सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- हम धो रहे पुरानी सरकारों के पाप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.