इटावा: शुक्रवार को इटावा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक दोहरे ने भारी समर्थकों के साथ शनिवार को अपना नामांकन भर दिया. इस दौरान नामांकन में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रेमशंकर शर्मा, सचिव चन्द्र मोहन तिवारी समेत पीसीसी सदस्य भी मौजूद रहे. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को लेकर मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने की गणित में है.
इटावा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक दोहरे अपने नामांकन के लिये शहर के पक्का तालाब स्थित कांग्रेस कार्यालय से अपने समर्थकों को साथ लेकर जिला कचहरी तक गए और फिर उन्होंने नामांकन किया. कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी अधिक नजर आई.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अंतराष्ट्रीय निशानेबाज और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव चन्द्र मोहन तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ बना रही है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी वर्तमान में सांसद है और वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आया है. हमारे प्रत्याशी की मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ है, इसलिए हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अशोक दोहरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा शासन के पिछले पांच सालों में बेरोजगारी बढ़ी हैं.आज युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि एमए, एमएससी, बीटेक, एमटेक डिग्री धारक शिक्षित युवा चार से पांच हजार की नौकरी करने को मजबूर है. उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में देश के शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दे पाई है.