ETV Bharat / state

मैनपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 14, कमिश्नर ने कंटेनमेंट जोन का किया दौरा - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मैनपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है. इस दौरान कमिश्नर अनिल कुमार में कंटेनमेंट जोन का दौरा किया.

मैनपुरी के कमिश्नर ने कंटेनमेंट जोन का किया दौरा
मैनपुरी के कमिश्नर ने कंटेनमेंट जोन का किया दौरा
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:58 AM IST

मैनपुरी: जिले में प्रवासी कामगारों के लगातार पहुंचने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है. इसी क्रम में कमिश्नर अनिल कुमार ने जिले के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिक अधिक संख्या में जनपद पहुंचे हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि मंडल में जनपद की काफी अच्छी स्थिति है. उन्होंने कहा यह एरिया कंटेनमेंट जोन है, इसीलिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर दें, जिससे बाहर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. इसके साथ ही रजिस्टर में उनके नाम भी दर्ज किए जाएं.

गांव और मोहल्ला समिति के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों की निगरानी रखी जाए. अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत ट्रीटमेंट दिया जाए. सीएमओ और डीपीआरओ सूची का मिलान करें. साथ ही स्थानीय स्तर पर बीडीओ लोगों के साथ बैठे. मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज एडीओ पंचायत के साथ मीटिंग करें. वहीं बीडीओ खुद गांव जाकर कम से कम एक दिन में तीन गांव की चेकिंग करें कि प्रवासी कामगारों में कोई लक्षण तो नहीं हैं. उनके साथ एक मेडिकल टीम भी भेजी जाए.

मैनपुरी: जिले में प्रवासी कामगारों के लगातार पहुंचने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14 पहुंच गया है. इसी क्रम में कमिश्नर अनिल कुमार ने जिले के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिक अधिक संख्या में जनपद पहुंचे हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि मंडल में जनपद की काफी अच्छी स्थिति है. उन्होंने कहा यह एरिया कंटेनमेंट जोन है, इसीलिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर दें, जिससे बाहर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. इसके साथ ही रजिस्टर में उनके नाम भी दर्ज किए जाएं.

गांव और मोहल्ला समिति के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों की निगरानी रखी जाए. अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत ट्रीटमेंट दिया जाए. सीएमओ और डीपीआरओ सूची का मिलान करें. साथ ही स्थानीय स्तर पर बीडीओ लोगों के साथ बैठे. मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज एडीओ पंचायत के साथ मीटिंग करें. वहीं बीडीओ खुद गांव जाकर कम से कम एक दिन में तीन गांव की चेकिंग करें कि प्रवासी कामगारों में कोई लक्षण तो नहीं हैं. उनके साथ एक मेडिकल टीम भी भेजी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.