ETV Bharat / state

मैनपुरी: CMO को मेडिकल स्टोर सील करना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने खदेड़ा - झोलाछाप बंगाली डॉक्टर

मैनपुरी जिले के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार पांडे ने हनुखेड़ा कस्बे में एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया. इस दौरान सीएमओ और उनकी टीम के साथ मेडिकल स्टोर संचालक की झड़प हो गई. हालांकि सीएमओ ने इस तरह की घटना से इनकार किया है.

सीएमओ द्वारा सील की गई पैथालॉजी.
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:07 PM IST

मैनपुरी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोमैनपुरी में मेडिकल स्टोर को सील करना भारी पड़ गया. मेडिकल स्टोर संचालक और वहां मौजूदकुछ लोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार पांडेय के साथ उलझ गए. इस दौरानकिसी तरह अपनी जान बचाकर डॉ अशोक कुमार पांडेय और उनकी टीमवहां से निकल गई.

दरअसल मैनपुरी जिले मेंकुछ दिन पूर्व झोलाछाप बंगालीडॉक्टर ने तेजबुखार में एक किशोरी को इंजेक्शन लगा दियाथा. इंजेक्शन के साइड इफेक्ट के चलतेकिशोरी की आंखों की रोशनी चली गईथी. किशोरी के इलाज के लिए उसके पिता ने अपनीतीनबीघा जमीनगिरवी रख दीहै. वही इसकीशिकायत लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी. शनिवार को सचल दल केसाथ मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ अशोक कुमार पांडेय गांव पहुंचे और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की.

जानकारी देते सीएमओडॉ अशोक कुमार पांडे

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करके वापस लौट रहे सीएमओडॉ अशोक कुमार पांडे की नजर हनुखेड़ा कस्बेमें उसीझोलाछाप बंगाली डॉक्टर के रिश्तेदार की पैथालॉजी पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रुकवा ली. इस दौरान सीएमओ ने मैनपुरी जांच केंद्र के नाम से चल रहीपैथोलॉजी कलेक्शन को सीलकर दिया.पैथालॉजी के बगल में संचालित एक मेडिकल स्टोर को सील करने कीकार्रवाई सीएमओ कर ही रहे थे, तभी मेडिकल स्टोर संचालक वहां आ गया और सीएमओ से उलझ गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सीएमओ सहित उनकी टीम को वहां से खदेड़ दिया.

वहीं सीएमओ ने मामले को लेकर कहा कि इस तरीके से कोई घटना नहीं हुई है. कुछ दिन पूर्व झोलाछापबंगाली डॉक्टर द्वारा दिए गए इंजेक्शन सेकिशोरी के आंखोंकी रोशनीचली गई थी, जिसकी शिकायत पर बंगाली डॉक्टरपर कार्रवाई की गई है.वहीं रास्ते में एक पैथालॉजी को भी सील किया गया है. वहीं मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी प्रशांतने बताया की जिस समय मेडिकल स्टोर को सील किया जा रहा था, उसी समय मेडिकल स्टोर संचालक अभिजीत वहां आ गया. अभिजीत ने वहां मौजूद टीम से कहा कि मेडिकल स्टोरका शटर खोल दीजिए, जिससे मैं दस्तावेज दिखा सकूं, लेकिनटीम के सदस्यों ने उसकी बात नहीं सुनी.

मैनपुरी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोमैनपुरी में मेडिकल स्टोर को सील करना भारी पड़ गया. मेडिकल स्टोर संचालक और वहां मौजूदकुछ लोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार पांडेय के साथ उलझ गए. इस दौरानकिसी तरह अपनी जान बचाकर डॉ अशोक कुमार पांडेय और उनकी टीमवहां से निकल गई.

दरअसल मैनपुरी जिले मेंकुछ दिन पूर्व झोलाछाप बंगालीडॉक्टर ने तेजबुखार में एक किशोरी को इंजेक्शन लगा दियाथा. इंजेक्शन के साइड इफेक्ट के चलतेकिशोरी की आंखों की रोशनी चली गईथी. किशोरी के इलाज के लिए उसके पिता ने अपनीतीनबीघा जमीनगिरवी रख दीहै. वही इसकीशिकायत लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी. शनिवार को सचल दल केसाथ मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ अशोक कुमार पांडेय गांव पहुंचे और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की.

जानकारी देते सीएमओडॉ अशोक कुमार पांडे

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करके वापस लौट रहे सीएमओडॉ अशोक कुमार पांडे की नजर हनुखेड़ा कस्बेमें उसीझोलाछाप बंगाली डॉक्टर के रिश्तेदार की पैथालॉजी पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रुकवा ली. इस दौरान सीएमओ ने मैनपुरी जांच केंद्र के नाम से चल रहीपैथोलॉजी कलेक्शन को सीलकर दिया.पैथालॉजी के बगल में संचालित एक मेडिकल स्टोर को सील करने कीकार्रवाई सीएमओ कर ही रहे थे, तभी मेडिकल स्टोर संचालक वहां आ गया और सीएमओ से उलझ गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सीएमओ सहित उनकी टीम को वहां से खदेड़ दिया.

वहीं सीएमओ ने मामले को लेकर कहा कि इस तरीके से कोई घटना नहीं हुई है. कुछ दिन पूर्व झोलाछापबंगाली डॉक्टर द्वारा दिए गए इंजेक्शन सेकिशोरी के आंखोंकी रोशनीचली गई थी, जिसकी शिकायत पर बंगाली डॉक्टरपर कार्रवाई की गई है.वहीं रास्ते में एक पैथालॉजी को भी सील किया गया है. वहीं मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी प्रशांतने बताया की जिस समय मेडिकल स्टोर को सील किया जा रहा था, उसी समय मेडिकल स्टोर संचालक अभिजीत वहां आ गया. अभिजीत ने वहां मौजूद टीम से कहा कि मेडिकल स्टोरका शटर खोल दीजिए, जिससे मैं दस्तावेज दिखा सकूं, लेकिनटीम के सदस्यों ने उसकी बात नहीं सुनी.

Intro:उत्तर प्रदेश जहां पर योगी सरकार का राज है वहीं स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते बीमारी से लोग मर रहे और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है जी हां हम बात कर रहे हैं मैनपुरी जनपद जहां कुछ दिन पूर्व झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक किशोरी को तेज बुखार में इंजेक्शन दे दिया जाता है जिसके चलते उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है मजबूरी बस पिता अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए 3 बीघा जमीन को गिरवी रख देता है इसकी शिकायत लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी जिसके चलते आज आनन-फानन में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सचल दल की टीम उसके गांव पहुंची और और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करके वापस लौट रही थी तभी उनकी नजर हनुखेड़ा कस्बा में चल रहे उसी झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के रिश्तेदार पर पड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सचल दल ने हनुखेड़ा में चल रहे मैनपुरी जांच केंद्र के नाम से पैथोलॉजी कलेक्शन को सील किया व बगल में एक मेडिकल स्टोर को सील की कार्यवाही कर रहे थे तभी मेडिकल स्टोर का मालिक आ गया और टीम से उलझ गया वहां की पब्लिक ने सीएमओ सहित उसकी टीम को खदेड़ दिया
चुनाव के मद्देनजर न तो सीएमओ द्वारा कोई भी कार्यवाही की गई पूछे जाने पर कहा इस तरीके से कोई घटना नहीं हुई हम तो सिर्फ कुछ दिन पूर्व बंगाली डॉक्टर द्वारा किशोरी के इंजेक्शन से आँखें चली गई थी जिसकी शिकायत पर उस बंगाली पर कार्यवाही करने के लिए गए थे लेकिन वापस आते समय यह पैथोलॉजी को सील की कार्यवाही की
बाइट- डॉ अशोक कुमार पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी


Body:वहीं मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की कुछ लोग अचानक आते हैं और मैनपुरी जांच केंद्र के नाम से संचालित कलेक्शन सेंटर को सील किया इसके बाद मेडिकल स्टोर का सटर गिराया और चाबी से ताला लगा दिया उसी समय मेडिकल स्टोर का संचालित कर रहे अभिजीत आ जाता है और वह इनसे कहता है की आप मेरी दुकान का शटर खोल दीजिए जिससे मैं आपको दस्तावेज दिखा सकूं टीम के सदस्य उसकी बात नहीं सुनते इसके चलते वह टीम से उलझ जाता है और चाबी छीन लेता है और पब्लिक सचल दल की टीम सहित सीएमओ को घेर लेती है
बाइट- प्रशांत प्रत्यक्षदर्शी


Conclusion:मैनपुरी प्रवीण सक्सेना
9457 4123 04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.