मैनपुरी: बीजेपी ने क्रिश्चियन मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम चरण के चुनावों में बीजेपी के आगे सभी पार्टियां शून्य हैं.
- आज आपकी सरकार है जब विपक्षी दलों की सरकार थी तो ऐसी स्थिति होती है जैसे दांतो के बीच में जीभ.
- प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेसी, सपा-बसपा गठबंधन शून्य. वहीं भाजपा 8 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.
- सपा पार्टी का झंडा गुंडों का है गुंडों की पार्टी में शरीफों के लिए कोई जगह नहीं .
- यह वही प्रदेश है जहां महिलाओं और बच्चों के साथ छेड़छाड़ ,जमीनों पर कब्जे ,व्यापारियों से गुंडा टैक्स और अपहरण की घटनाएं होती थी.
- यहां गुंडे या तो जेल में है या उनका राम राम सत्य हो गया है वहीं जीत के लिए आश्वस्त न करके कहा कि मैनपुरी संघर्ष में है.