ETV Bharat / state

मैनपुरी में सीएम योगी बोले, चाचा शिवपाल की हालत पेंडलुम और फुटबॉल जैसी - अखिलेश यादव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव समेत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
मैनपुरी में सीएम योगी बोले, चाचा शिवपाल की हालत पेंडलुम और फुटबॉल जैसी
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 3:51 PM IST

मैनपुरीः जिले के उपचुनाव में प्रचार करने के लिए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mainpuri) पहुंचे. इस मौके पर आयोजित एक जनसभा में उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी स्थिति तो पेंडलुम जैसी हो गई है. पेंडलुम का कोई लक्ष्य नहीं होता है. साथ ही उन्होंने फीफा विश्वकप का जिक्र करते हुए भी इशारों-इशारों में उनकी तुलना फुटबॉल से भी की.

सीएम योगी ने कहा कि चाचा शिवपाल का बयान पढ़ रहा था. उनकी स्थिति तो पेंडलुम जैसी हो गई है. पेंडलुम तो आपने देखा होगा न. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत कर भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली थी, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था. कभी-कभी उनको याद आता है. पेंडलुम कभी नहीं बनना चाहिए. पेंडलुम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.

आपने फीफा फुटबॉल विश्वकप तो देखा ही होगा. फुटबॉल की तरह जब भी व्यक्ति घूमता है, एक किक मारता तो दूसरा भी किक मारता है. कुछ लोग फुटबॉल बन गए हैं. फुटबाल बनने से बचना होगा. स्वभिमान और सम्मान के साथ काम करना होगा. यहां के गरीबों के सम्मान की रक्षा करनी होगी.

  • मैनपुरी की सम्मानित जनता इस बार हर बूथ पर कमल खिलाकर परिवर्तन के लिए तैयार है... https://t.co/gwEuI4IqJF

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनपुरी की पावनधरा को मैं नमन करता हूं, जिसने सदैव हमेशा एक नया इतिहास संजोया है. दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 2019 में उन्होंने ऐतिहासिक भाषण दिया था. उन्होंने आशीर्वाद दिया था कि आएगी तो भाजपा ही. भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर के किले को ध्वस्त कर दिया है. नेताजी का सपना साकार होने वाला है, कहा था कि जीतेगी तो भाजपा ही, इतिहास अवसर सबको देता है. आपको इतिहास बनाने का नया ऑप्शन मिल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि सपा ने उत्तर प्रदेश की जागीर बना दिया था. अन्नदाता किसानों को मिलने वाली सहायता से वंचित किया था सपा ने. ये परिवारवादी हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार का, मुख्यमंत्री भी परिवार का, ब्लॉक प्रमुख परिवार का, विधायक परिवार का. भाजपा का मंत्र है, सबका साथ सबका विकास. किसी के साथ भी तुष्टीकरण नहीं होता है.

सीएम ने कहा कि संकट के समय सपा के लोग आपके साथ खड़े नहीं हुए. मैनपुरी के लोगों को एक बार फिर बहकाने के लिए आ रहे हैं. बड़े-बड़े मकान इनके बन गए लेकिन गरीबों के मकान नहीं बन पाए.

वह बोले कि कोई चाचा है, कोई भतीजा है, नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ करने निकल पड़ते थे. अब ऐसा नहीं होता है. पहले कोई नौकरी निकलती थी तो चाचा अलग वसूली करते थे, भतीजा अलग वसूलता था. बदनामी इटावा व मैनपुरी की होती थी. अब बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है. गरीबों की संपत्ति पर जो कब्जा करेगा उसकी संपत्ति जब्त कर उन्हीं गरीबों के मकान बनाएंगे. माफियाओं की सैकड़ों करोड़ की संपत्तियां हम जब्त कर रहे हैं. माफियाओं को ब्याज समेत चुकाना होगा. यहां विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी कई कई उपलब्धियों का भी जिक्र कर दिया.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश से दिल मिले तो शिवपाल की छिनी जेड श्रेणी सुरक्षा, योगी से मिलने पर बढ़ाया गया था घेरा

मैनपुरीः जिले के उपचुनाव में प्रचार करने के लिए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mainpuri) पहुंचे. इस मौके पर आयोजित एक जनसभा में उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी स्थिति तो पेंडलुम जैसी हो गई है. पेंडलुम का कोई लक्ष्य नहीं होता है. साथ ही उन्होंने फीफा विश्वकप का जिक्र करते हुए भी इशारों-इशारों में उनकी तुलना फुटबॉल से भी की.

सीएम योगी ने कहा कि चाचा शिवपाल का बयान पढ़ रहा था. उनकी स्थिति तो पेंडलुम जैसी हो गई है. पेंडलुम तो आपने देखा होगा न. बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत कर भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली थी, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था. कभी-कभी उनको याद आता है. पेंडलुम कभी नहीं बनना चाहिए. पेंडलुम का कोई लक्ष्य नहीं होता है.

आपने फीफा फुटबॉल विश्वकप तो देखा ही होगा. फुटबॉल की तरह जब भी व्यक्ति घूमता है, एक किक मारता तो दूसरा भी किक मारता है. कुछ लोग फुटबॉल बन गए हैं. फुटबाल बनने से बचना होगा. स्वभिमान और सम्मान के साथ काम करना होगा. यहां के गरीबों के सम्मान की रक्षा करनी होगी.

  • मैनपुरी की सम्मानित जनता इस बार हर बूथ पर कमल खिलाकर परिवर्तन के लिए तैयार है... https://t.co/gwEuI4IqJF

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनपुरी की पावनधरा को मैं नमन करता हूं, जिसने सदैव हमेशा एक नया इतिहास संजोया है. दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 2019 में उन्होंने ऐतिहासिक भाषण दिया था. उन्होंने आशीर्वाद दिया था कि आएगी तो भाजपा ही. भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर के किले को ध्वस्त कर दिया है. नेताजी का सपना साकार होने वाला है, कहा था कि जीतेगी तो भाजपा ही, इतिहास अवसर सबको देता है. आपको इतिहास बनाने का नया ऑप्शन मिल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि सपा ने उत्तर प्रदेश की जागीर बना दिया था. अन्नदाता किसानों को मिलने वाली सहायता से वंचित किया था सपा ने. ये परिवारवादी हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार का, मुख्यमंत्री भी परिवार का, ब्लॉक प्रमुख परिवार का, विधायक परिवार का. भाजपा का मंत्र है, सबका साथ सबका विकास. किसी के साथ भी तुष्टीकरण नहीं होता है.

सीएम ने कहा कि संकट के समय सपा के लोग आपके साथ खड़े नहीं हुए. मैनपुरी के लोगों को एक बार फिर बहकाने के लिए आ रहे हैं. बड़े-बड़े मकान इनके बन गए लेकिन गरीबों के मकान नहीं बन पाए.

वह बोले कि कोई चाचा है, कोई भतीजा है, नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ करने निकल पड़ते थे. अब ऐसा नहीं होता है. पहले कोई नौकरी निकलती थी तो चाचा अलग वसूली करते थे, भतीजा अलग वसूलता था. बदनामी इटावा व मैनपुरी की होती थी. अब बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है. गरीबों की संपत्ति पर जो कब्जा करेगा उसकी संपत्ति जब्त कर उन्हीं गरीबों के मकान बनाएंगे. माफियाओं की सैकड़ों करोड़ की संपत्तियां हम जब्त कर रहे हैं. माफियाओं को ब्याज समेत चुकाना होगा. यहां विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी कई कई उपलब्धियों का भी जिक्र कर दिया.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश से दिल मिले तो शिवपाल की छिनी जेड श्रेणी सुरक्षा, योगी से मिलने पर बढ़ाया गया था घेरा

Last Updated : Nov 28, 2022, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.