मैनपुरी: जिले के माधौनगर में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक युवक ने आग लगा दी थी. और बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा कर फरार हो गया. इस अग्निकांड में 5 लोग झुलस गए थे. इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
इस घटना में घायल महिला का मौत से पहले एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है. राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. वहीं शुक्रवार को भारत सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया. वहीं व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने पीड़ित परिवार को चेक दिया.
अग्निकांड में पांच लोग झुलसे थे
यूपी के मैनपुरी जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के माधौ नगर में 18 जून की रात परिवार के 5 सदस्य कमरे में सो रहे थे. पड़ोसी मुरारी छत के रास्ते घर में घुसा और कमरे में आग लगा दी. आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गया. इस अग्निकांड में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए थे.
अग्निकांड में तीन लोगों की मौत
अग्निकांड में झुलसे लोगों को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां रास्ते में दो वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान परिवार के मुखिया रामबहादुर व एक दिन बाद उनकी पत्नी सरला देवी ने भी दम तोड़ दिया था. पीड़ित परिवार में दो बेटियां संध्या और शिखा अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
महिला का मौत से पहले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुरारी के अलावा अन्य पर जलाकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है. इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अलग-अलग पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को भारत सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
निष्पक्ष जांच करने के निर्देश
भारत सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि ऐसे वारदात की पुनरावृत्ति फिर कभी न हो, इसलिए दोषी को सख्त सजा देनी चाहिए. मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से जो भी मदद हो सकती है, वह पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है.