मैनपुरीः जिले में हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. दो राज्यों की एसटीएफ को मिले इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई में नौ असलहा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में बनी और अधबनी पिस्टलें, पिस्टल बनाने का सामान बरामद किया गया है.
तस्करों ने कबूला है कि असलहों की खेप यूपी और बिहार के कई शहरों में सप्लाई की जाती थी. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मैनपुरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है.
पटना की एसटीएफ इकाई को यूपी के मैनपुरी में हथियारों की फैक्ट्री चलने का इनपुट मिला था. इसके बाद गोरखपुर की एसटीएफ से ये इनपुट साझा किया गया. गोरखपुर और आगरा एसटीएफ की दो टीमें इस इनपुट के सहारे आज सुबह मैनपुरी पहुंच गईं. एसटीएफ की दोनों टीमों ने शहर के बाईपास मार्ग पर स्थित वेल्डिंग इंजीनियरिंग वर्क्स में छापा मारा. यहां बड़ी संख्या में हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से एक तैयार पिस्टल, 58 पिस्टल बॉडी, 26 पिस्टल बैरल, 34 पिस्टल बट, 75 पिस्टल स्प्रिंग सहित अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के नाम पंकज सिंह, मोहर सिंह, सोनू, शिवम कुमार, ललित उर्फ बीनू, सुमित, सिलेंद्र सिंह मोहित कुमार और मदन कुमार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप