ETV Bharat / state

अखिलेश बोले- अपनी पॉकेट संभालकर रखें, भाजपा चोर है, मणिपुर की घटना पर भी की तीखी प्रतिक्रिया - समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश निजी कार्यकर्म में शामिल होने के लिए मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मणिपुर की घटना (Akhilesh Yadav statement on Manipur violence) पर तीखी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा.

मैनपुरी
मैनपुरी
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:56 PM IST

मैनपुरी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव.

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक निजी कार्यकर्म में मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटना कहीं दुनिया में नहीं हुई होगी. इस घटना ने भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में गिराई. ऐसी तस्वीरें देखते हैं तो हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. मणिपुर की घटना RSS की नफरत फैलाने की राजनीति का नतीजा है. भारतीय जनता पार्टी की वोट की राजनीति की वजह से मणिपुर में ऐसी घटना हुई. वहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा को चोर कहते हुए लोगों को अपनी जेब संभाले रखने की नसीहत भी दी.

भाजपा महिलाओं से मांगे माफी : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कोई विवादित बात नहीं कहना चाहता हूं. एक समय था जब फूलन देवी का अपमान हुआ था. आज भी वह खाई पट नहीं पाई है. मणिपुर में जो घटना हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी देश की महिलाओं से माफी मांगे. एनडीए की हवा निकल चुकी है, इसलिए उनको जो कोई मिल रहा है, उनको शामिल कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का सफाया होगा. इंडिया गठबंधन में मायावती और ओवैसी को न लिए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन बन गया है यही गठबंधन आगे चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक के रूप में कर रहे काम

राजभर पर कसा तंज : गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास इतने प्रधानमंत्री हैं कि सब प्रधानमंत्री बन सकते हैं. कोई ना कोई प्रधानमंत्री बनेगा, हम लोग तय करेंगे. इसमें बीजेपी को चिंता नहीं करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा. कहा कि वह कौन सा नेता है जिसने देश के प्रधानमंत्री को सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया और वह कौन सा नेता है जिसने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सबसे झूठा नेता बताया है. एनडीए में शामिल होने से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर सबसे झूठा होने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या हुई पर बोली डिंपल यादव, बगैर शासन-प्रशासन की मदद से ऐसी घटनाएं संभव नहीं

मैनपुरी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव.

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक निजी कार्यकर्म में मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटना कहीं दुनिया में नहीं हुई होगी. इस घटना ने भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में गिराई. ऐसी तस्वीरें देखते हैं तो हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. मणिपुर की घटना RSS की नफरत फैलाने की राजनीति का नतीजा है. भारतीय जनता पार्टी की वोट की राजनीति की वजह से मणिपुर में ऐसी घटना हुई. वहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा को चोर कहते हुए लोगों को अपनी जेब संभाले रखने की नसीहत भी दी.

भाजपा महिलाओं से मांगे माफी : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कोई विवादित बात नहीं कहना चाहता हूं. एक समय था जब फूलन देवी का अपमान हुआ था. आज भी वह खाई पट नहीं पाई है. मणिपुर में जो घटना हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी देश की महिलाओं से माफी मांगे. एनडीए की हवा निकल चुकी है, इसलिए उनको जो कोई मिल रहा है, उनको शामिल कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का सफाया होगा. इंडिया गठबंधन में मायावती और ओवैसी को न लिए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन बन गया है यही गठबंधन आगे चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक के रूप में कर रहे काम

राजभर पर कसा तंज : गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास इतने प्रधानमंत्री हैं कि सब प्रधानमंत्री बन सकते हैं. कोई ना कोई प्रधानमंत्री बनेगा, हम लोग तय करेंगे. इसमें बीजेपी को चिंता नहीं करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा. कहा कि वह कौन सा नेता है जिसने देश के प्रधानमंत्री को सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया और वह कौन सा नेता है जिसने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सबसे झूठा नेता बताया है. एनडीए में शामिल होने से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर सबसे झूठा होने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या हुई पर बोली डिंपल यादव, बगैर शासन-प्रशासन की मदद से ऐसी घटनाएं संभव नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.