मैनपुरीः जिले में 11 जून से अधिवक्ताओं ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी थी. अवकाश वाले दिन भी अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठे थे. अधिवक्ता गौरव दीक्षित को न्याय दिलाने के लिए दीवानी बार एसोसिएशन की ओर से अपने कार्यक्रम के अनुसार 11 जून से दीवानी बार सभागार पर ही धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसके बाद प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई न किए जाने के चलते अब अधिवक्ताओं की ओर से आमरण अनशन की शुरुआत कर दी गई है.
साथी अधिवक्ता गौरव दीक्षित के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और उनके जमीनी मामले की सुनवाई न होने के चलते अधिवक्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिवक्ताओं की ओर से 3 सूत्रीय मांगे रखी गई थी, जिसको प्रशासन की ओर से माना नहीं गया. आमरण अनशन पर बैठे दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव यादव और सचिव संतोष यादव ने क्या कुछ बताया है.
पढ़ेंः अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सौरव यादव ने बताया कि उनके साथी गौरव दीक्षित के आम रास्ते को न्यायालय द्वारा निर्णित किया जा चुका है. न्यायालय के निर्णीत विवाद पर प्रतिवादी पक्ष उसके द्वारा अधिवक्ता व उनके परिवार पर ईंट पत्थर चले.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप