मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिले में डॉक्टर की लापरवाही के चलते विशाल नाम के युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने युवक को गलत इंजेक्शन लगाया था. जिसके चलते उसकी मौत हुई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
डॉक्टर की लापरवाही ने ली जान
मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरत वाल का है. जहां 21 साल के युवक के पेट में अचानक दर्द होने लगा. जिसके चलते युवक को पास के क्लीनिक डॉक्टर नीरज राठौर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने विशाल को 2 इंजेक्शन लगाए और कुछ दवाइयां दी. इस बीच इलाज करवाकर वापस लौट रहा विशाल सड़क पर बेहोश होकर गिर गया. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली वे आनन-फानन में विशाल को जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर नीरज ने युवक का इलाज सही तरीके से नहीं किया. जिसके चलते उसकी मौत हुई है. सूचना पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- मऊ में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत