मैनपुरी: जिले में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे और हालात बेकाबू हो रहे थे. हालांकि दो दिन से इन आंकड़ों में कुछ कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 92 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है जबकि तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. जिले में मृत्यु दर में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. जिला स्तर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो लगातार आंकड़ों में कमी की बात कही जा रही है लेकिन ग्रामीण अंचल में टेस्टिंग नहीं हो रही है. वहीं टेस्टिंग होने के बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसको दवा दी जाती है.
शासन द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अनिल कुमार (सचिव, नगर विकास विभाग) मैनपुरी के सात दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वह बिछवा गांव के कम्पोजिट विद्यालय में पहुंचे और ग्रामीण तबके में टेस्टिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए. वहां से महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बने कोविड-19 L2 पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. फिर वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां कोविड-19 सेंटर में काफी कमियां मिलीं, जिसके चलते नोडल अधिकारी खासा नाराज दिखे.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी में 24 घंटे में 20 लोगों की मौत, नहीं मिल रहा उचित इलाज
ईटीवी भारत से बातचीत में नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सात दिवसीय दौरे पर हम मैनपुरी पहुंचे हैं. जिले में कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक स्तर पर जो कमियां हैं, उनमें सुधार किया जाएगा. ग्रामीण तबके में एंटीजन टेस्ट अधिक से अधिक किए जाएंगे, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का अच्छे से इलाज हो सके.