मैनपुरी: जिले में B.Ed डिग्री को लेकर 2004-2005 की अंक तालिका में हेरा-फेरी के विभिन्न मामले सामने आए हैं. इसमें एसआईटी की जांच के दौरान बड़े स्तर पर खामियां पाई गईं. इसमें जिले में 81 शिक्षक का फर्जीवाड़ा का बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें 3 की सेवा समाप्त पहले ही की जा चुकी है.
उसके उपरांत एसआईटी जांच में 74 शिक्षक और दोषी पाए गए. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को 74 शिक्षकों की बर्खास्तगी कर दी. शेष चार की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- नवोदय छात्रा अनुष्का पांडेय के परिजनों से मिले जतिन प्रसाद, कहा- सरकार दे रही झूठे आश्वासन
बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वेतन की वसूली को अमल में लाया जाएगा.
-विजय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी