मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून की रात को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने छत के रास्ते से एक घर में घुसकर कमरे में आग लगा दी थी. इस अग्निकांड में एक ही परिवार के 5 लोग बुरी झुलस गए थे. इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं देर रात इलाज के दौरान एक लड़की की भी मौत हो गई. जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
मामला यूपी के मैनपुरी जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के माधौनगर में बीते 18 जून की रात को एक ही परिवार के 5 सदस्य कमरे में सोए हुए थे. तभी आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला मुरारी छत के रास्ते से घर में घुसा और कमरे में आग लगा दी और बाहर से दरवाजों की कुंडी लगाकर फरार हो गया. इस अग्निकांड में पांच लोग बुरी तहर झुलस गए थे.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. जहां से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में दो वर्षीय बच्चे ऋषि ने दम तोड़ दिया साथ ही बाकी चार लोगों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिसके उपरांत परिवार के मुखिया रामबहादुर ने 21 जून व 22 जून को उनकी पत्नी सरला देवी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं दो बेटियां संध्या और शिखा मौत से जूझ रही थीं. जिनमें देर रात 3 जून को 19 वर्षीय शिखा ने भी दम तोड़ दिया.
वहीं देर रात मौत से जूझ रही संध्या की भी मौत हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण करके शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हालांकि 18 जून की रात को ही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था और उसको जेल भेज चुकी है. जब लगातार झुलसे हुए एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई तो पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुन: जांच प्रक्रिया प्रारंभ की और अभियुक्त को कस्टडी रिमांड लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें घर के पीछे झाड़ी में उसका जूता भी बरामद किया और उसके जूते को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
मैनपुरी: पुरानी रंजिश के चलते घर में लगाई थी आग, पांचवी मौत - मैनपुरी हत्या ताजा खबर
मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून को पुरानी रंजिश को लेकर एक घर में आग लगा दी गई थी. आरोपी घर में छत से घुसा था और कमरे में आग लगाकर बाहर से कुंडी लगा दी थी. इस अग्निकांड में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी थी. बुधवार देर रात पांचवी मौत हो गई.
मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून की रात को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने छत के रास्ते से एक घर में घुसकर कमरे में आग लगा दी थी. इस अग्निकांड में एक ही परिवार के 5 लोग बुरी झुलस गए थे. इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं देर रात इलाज के दौरान एक लड़की की भी मौत हो गई. जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
मामला यूपी के मैनपुरी जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के माधौनगर में बीते 18 जून की रात को एक ही परिवार के 5 सदस्य कमरे में सोए हुए थे. तभी आरोप है कि पड़ोस का रहने वाला मुरारी छत के रास्ते से घर में घुसा और कमरे में आग लगा दी और बाहर से दरवाजों की कुंडी लगाकर फरार हो गया. इस अग्निकांड में पांच लोग बुरी तहर झुलस गए थे.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. जहां से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में दो वर्षीय बच्चे ऋषि ने दम तोड़ दिया साथ ही बाकी चार लोगों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिसके उपरांत परिवार के मुखिया रामबहादुर ने 21 जून व 22 जून को उनकी पत्नी सरला देवी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं दो बेटियां संध्या और शिखा मौत से जूझ रही थीं. जिनमें देर रात 3 जून को 19 वर्षीय शिखा ने भी दम तोड़ दिया.
वहीं देर रात मौत से जूझ रही संध्या की भी मौत हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण करके शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हालांकि 18 जून की रात को ही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था और उसको जेल भेज चुकी है. जब लगातार झुलसे हुए एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई तो पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुन: जांच प्रक्रिया प्रारंभ की और अभियुक्त को कस्टडी रिमांड लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें घर के पीछे झाड़ी में उसका जूता भी बरामद किया और उसके जूते को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.