मैनपुरीः जिले के नगला पीपल गांव में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया. बताया जा रहा है कि दूध में छिपकली गिर गई थी, जिसे घरवाले देख नहीं पाए और उसी दूध की चाय बनाकर पी ली.
मैनपुरी थाना कोतवाली के गांव नगला पीपल निवासी राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी ने सोमवार शाम को चाय बनाई और परिजनों को पीन के लिए दे दी. चाय पीने से उर्मिला देवी, प्रांजल, काजल और लीलादेवी की हालत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर के इलाज से इनकी हालत में सुधार हुआ. इसके बाद परिजनों ने दूध का बर्तन खाली कर देखा तो उसमें एक मरी हुई छिपकली पड़ी मिली. परिजनों ने बताया कि रसोई में दूध खुला हुआ रखा था. उसकी चाय बनी. चाय बनाते समय किसी ने नहीं देखा कि उसमें छिपकली गिर गई है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, दंपति सहित तीन घायल, एक की मौत