ETV Bharat / state

मैनपुरी अग्निकांड: पड़ोसी ने घर में घुसकर लगाई थी आग, चार की मौत - मैनपुरी क्राइम

यूपी के मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून की रात को पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने छत के रास्ते से घर में घुसकर कमरे में आग लगा दी थी. इस अग्निकांड में 5 लोग झुलस गए थे. जिसमें इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है.

etv bharat
पड़ोसी ने घर में घुसकर लगाई थी आग
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:59 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून की रात को पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने छत के रास्ते से घर में घुसकर कमरे में आग लगा दी. आरोपी बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा कर फरार हो गया था. इस अग्निकांड में 5 लोग झुलस गए थे. जिसमें इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. हालांकि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. वहीं प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित के घर पहुंचे और सांत्वना दी. आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को एक लाख रुपये का चेक दिया.

दरअसल, पूरा मामला जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के माधौनगर का है. बीते 18 जून की रात को एक ही परिवार के 5 सदस्य कमरे में सोए हुए थे. आरोप है कि पड़ोसी मुरारी ने छत के रास्ते से घर में घुसा और कमरे में आग लगा दी. बाहर से दरवाजों की कुंडी लगाकर फरार हो गया. इस अग्निकांड में पांच लोग झुलस गए.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में दो वर्षीय बच्चे ऋषि ने दम तोड़ दिया. साथ ही बाकी चार का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. हालांकि सभी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. परिवार के मुखिया रामबहादुर ने 21 जून व 22 जून को उनकी पत्नी सरला देवी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं देर रात 2 जुलाई को 19 वर्षीय शिखा ने भी दम तोड़ दिया. अब सिर्फ एक संध्या बची है, गंभीर हालत में वह अस्पताल में भर्ती है.

शुक्रवार को प्रजापति समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती प्रजापति परिजनों के घर पहुंची. जांच कर रही एजेंसी से मांग की कि जल्द से जल्द अभियुक्त को फांसी की सजा मिले. साथ ही अगर ऐसे जघन्य अपराध में कोई हीला हवाली होती है, तो हम आंदोलन करेंगे और हमारा संगठन मैनपुरी में धरने पर बैठेगा. वहीं आर्थिक मदद के रूप में इनके संगठन की तरफ से एक लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया.

मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र माधौनगर में 18 जून की रात को पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने छत के रास्ते से घर में घुसकर कमरे में आग लगा दी. आरोपी बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा कर फरार हो गया था. इस अग्निकांड में 5 लोग झुलस गए थे. जिसमें इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. हालांकि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. वहीं प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित के घर पहुंचे और सांत्वना दी. आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को एक लाख रुपये का चेक दिया.

दरअसल, पूरा मामला जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के माधौनगर का है. बीते 18 जून की रात को एक ही परिवार के 5 सदस्य कमरे में सोए हुए थे. आरोप है कि पड़ोसी मुरारी ने छत के रास्ते से घर में घुसा और कमरे में आग लगा दी. बाहर से दरवाजों की कुंडी लगाकर फरार हो गया. इस अग्निकांड में पांच लोग झुलस गए.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया. हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में दो वर्षीय बच्चे ऋषि ने दम तोड़ दिया. साथ ही बाकी चार का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. हालांकि सभी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. परिवार के मुखिया रामबहादुर ने 21 जून व 22 जून को उनकी पत्नी सरला देवी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं देर रात 2 जुलाई को 19 वर्षीय शिखा ने भी दम तोड़ दिया. अब सिर्फ एक संध्या बची है, गंभीर हालत में वह अस्पताल में भर्ती है.

शुक्रवार को प्रजापति समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती प्रजापति परिजनों के घर पहुंची. जांच कर रही एजेंसी से मांग की कि जल्द से जल्द अभियुक्त को फांसी की सजा मिले. साथ ही अगर ऐसे जघन्य अपराध में कोई हीला हवाली होती है, तो हम आंदोलन करेंगे और हमारा संगठन मैनपुरी में धरने पर बैठेगा. वहीं आर्थिक मदद के रूप में इनके संगठन की तरफ से एक लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.