महोबा : जिले में हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : महोबा में पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी, 75 हजार का लगा जुर्माना
शनिवार शाम 7 बजे की है घटना
मामला कुलपहाड़ कस्बे का है. यहां के बेलाताल निवासी अशोक दीक्षित का 30 वर्षीय पुत्र विकास दीक्षित उर्फ छिद्दू कस्बा स्थित लक्ष्मी मैरिज हाउस में मजदूरी करता था. शनिवार शाम 7 बजे के आसपास मैरिज हाउस में लगे टेंट को खोलकर अलग करते समय लोहे की पाइप ऊपर से निकली 11 हजार की हाईवोल्टेज विद्युत लाइन से छू गई. इससे पूरे पंडाल में करंट दौड़ गया. इसकी चपेट में आकर विकास गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टर ने उसे देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
यह भी पढ़ें : युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी
डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया
युूवक के परिजन प्रवीण मिश्रा ने बताया कि मैरिज हाउस में काम करते समय हादसा हुआ. इसकी चपेट में विकास भी आ गया. उसे पहले कुलपहाड़ अस्पताल और वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, एसआई अजय यादव ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हो गई. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.