महोबा: जिले में तेज रफ्तार एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने युवकों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव के पास का है, जहां चरखारी कस्बे के कजियाना मुहाल निवासी अजहर और नईम बाइक पर सवार होकर जनपद आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 से उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, जहां रास्ते मे अजहर ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
डायल 112 प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि एक बाइक को कार ने टक्कर मार दी है, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना करहरा कलां गांव के पास घटी है.