महोबा: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक की भैंस से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
दुर्घटना पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की है, जहां रविवार को रामरती बाइक से जा रही थी. तभी अचानक सामने भैंस के आ जाने से बाइक भैंस से जा टकराई, जिससे महिला बाइक से नीचे गिर गई. इस दौरान महिला को काफी गंभीर चोटें आईं. पीड़िता को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे महोबा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही रामरती ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुर्घटना को लेकर मृतका के भाई ने बताया कि रामरती बाइक से आ रही थी कि तभी बाइक पर रखी बोरी सहित गिर गई. घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों द्वारा रेफर करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. वहीं पनवाड़ी एसआई शिल्पी ने बताया कि रामरती की सड़क हादसे में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.