महोबाः जिले में जीआरपी पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां जीआरपी पुलिस ने महिला की जान बचायी है. महोबा रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला असंतुलित होकर गिर गयी. ट्रेन के नीचे आने से पहले ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार करवरिया ने तत्परता दिखाकर महिला की जान बचा ली. बाल-बाल बची महिला यात्री का वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
बता दें, कि पूरा मामला महोबा रेलवे स्टेशन का है. यहां एक महिला जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी, जिसे सिपाही ने अपनी सूझबूझ के चलते बचा लिया है. बताया जा रहा है कि 14111 झांसी मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन जैसे ही महोबा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तभी अचानक ट्रेन के चलते ही एक महिला ट्रेन में चढ़ने लगी. चलती ट्रेन के कारण वह असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर पड़ी.
पढ़ेंः गोरखधाम एक्सप्रेस में दबंग सिपाहियों ने टीटी को पीट-पीट कर किया लहूलुहान
महिला ट्रेन के नीचे पटरी में आने वाली ही थी कि वहां ड्यूटी में तैनात जीआरपी कांस्टेबल नीरज कुमार करवरिया की उस महिला पर नजर पड़ गई. सिपाही नीरज ने तत्परता दिखाते हुए महिला को ट्रेन के नीचे आने से पहले ही पकड़ लिया और वह बाल- बाल बच गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप